नीरव मोदी की बीवी, भाई और बहन के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस
नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले के आरोपी नीरव मोदी (49) की पत्नी एमी, भाई नेहल और बहन पूर्वी के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। भगोड़े नीरव की पत्नी पर भारत में मनी-लॉन्ड्रिंग के केस दर्ज हैं। एमी को आखिरी बार पिछले साल अमेरिका में देखा गया था।
ईडी ने पिछले साल फरवरी में दायर की गई सप्लीमेंट्री चार्जशीट में एमी का नाम शामिल किया था। उस पर मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए न्यूयॉर्क में दो अपार्टमेंट खरीदकर फायदा लेने का आरोप है। ये अपार्टमेंट विदेश में सीज की गई 637 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का हिस्सा हैं।
नीरव पर 13 हजार 700 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले का आरोप है। वह लंदन की वांड्सवर्थ जेल में है। भारत की अपील पर प्रत्यर्पण वारंट जारी होने के बाद लंदन पुलिस ने पिछले साल 19 मार्च को उसे गिरफ्तार किया था। भारतीय जांच एजेंसियां नीरव के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी हैं। लंदन की एक अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने 6 अगस्त को नीरव की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है।
मार्च 2020 में ईडी ने नीरव मोदी की कई संपत्तियों को जब्त कर नीलाम किया था। इनमें महंगी पेंटिंग्स, घड़ी, पर्स, महंगी कारें, हैंडबैग जैसी चीजें शामिल थीं। ईडी के मुताबिक, इस नीलामी के दौरान करीब 51 करोड़ मिले थे।