Breaking NewsEntertainmentNationalUttarakhand

सड़क हादसे में घायल हुए सिंगर पवनदीप राजन, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Pawandeep Rajan Accident : सिंगर पवनदीप राजन अपने दो अन्‍य साथियों के साथ एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर थे।

अमरोहा। सिंगर पवनदीप राजन, जोकि इंडियन आइडल सीजन 12 के विजेता रहे और अपनी मधुर आवाज के लिए जाने हैं, एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अमरोहा में उस वक्‍त हुआ वह जब वह उत्तराखंड से दिल्ली की तरफ जा रहे थे। उनकी हेक्‍टर कार भी इस हादसे में बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। बताया जा रहा है कि पवनदीप और उसकी कार में सवार अन्‍य दो लोग भी बुरी तरह चोटिल हुए हैं और उनकी हालत को देखते हुए दिल्‍ली रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगर पवनदीप राजन अपने दो अन्‍य साथियों के साथ एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए। वह थाना गजरौला क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर थे। एमजी हेक्‍टर कार के जरिये वह उत्तराखंड से दिल्ली की तरफ से जा रहे थे।

Advertisements
Ad 13

बताया जा रहा है कि इस दौरान अचानक उनके ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। उसी वक्‍त सामने की तरफ एक केंटर खड़ा था, यह हाइवे पर खड़ा हुआ था। जैसे ही गाड़ी चला रहे शख्‍स की नींद आई तो उसकी कार सामने खड़े केंटर में जा घुसी। इस हादसे में पवन दीप और उनके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button