Breaking NewsSports

IPL 2025: अजिंक्य रहाणे के निशाने पर है इस खिलाड़ी का ये रिकॉर्ड, हासिल कर सकते हैं बड़ा मुकाम

IPL 2025 में 4 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।

Ajinkya Rahane: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स यानी KKR IPL 2025 के 53वें मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ने के लिए तैयार है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ये मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें मेजबान KKR का लक्ष्य राजस्थान को हराते हुए प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जीवंत रखना होगा। इस मैच में KKR को अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे से भी काफी उम्मीदें होंगी, जो इस सीजन 300 रन बनाने के बेहद करीब हैं। उन्होंने इस सीजन 10 मैचों की 9 पारियों में करीब 150 के स्ट्राइक रेट से 297 रन बनाए हैं। अब राजस्थान के खिलाफ अजिंक्य रहाणे बल्ले से कमाल करना चाहेंगे, ताकि उनकी टीम प्लेऑफ की रेस में बरकरार रह सके। इस दौरान उनके निशाने पर खास रिकॉर्ड होगा।

रहाणे के पास गेल को पीछे छोड़ने का मौका

Advertisements
Ad 13

दरअसल, IPL में अजिंक्य रहाणे ने 195 मैचों की 180 पारियों में 4939 रन बनाए हैं। रहाणे अगर राजस्थान के खिलाफ 61 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह IPL में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे। साथ ही IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में क्रिस गेल और रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ देंगे। IPL में 5000 रन का बड़ा आंकड़ा छूने वाले वह 9वें बल्लेबाज होंगे। अब तक सिर्फ 8 ही बल्लेबाज IPL में इस खास उपलब्धि को हासिल कर पाए हैं। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, डेविड वॉर्नर, सुरेश रैना, एमएस धोनी, एबी डिविलियर्स और केएल राहुल शामिल हैं।

IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • विराट कोहली – 8509
  • रोहित शर्मा – 6921
  • शिखर धवन – 6769
  • डेविड वॉर्नर – 6565
  • सुरेश रैना – 5528
  • एमएस धोनी – 5406
  • एबी डिविलियर्स – 5162
  • केएल राहुल – 5054
  • क्रिस गेल – 4965
  • रॉबिन उथप्पा – 4952
  • अजिंक्य रहाणे- 4939

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में KKR की टीम अभी तक 10 मैचों में सिर्फ 4 जीत ही हासिल कर पाई है जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। पाइंट्स टेबल में KKR फिलहाल 9 पाइंट के साथ 7वें पायदान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button