Breaking NewsSportsUttarakhand

आयरलैंड ने अफगानिस्तान को हराया, एंड्रयू बालबर्नी ने जड़ा शानदार शतक

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच खेले गए तीसरे वन डे मैच में आयरलैंड की टीम ने धमाकेदार पारी खेलकर अफगानिस्तान और चित कर दिया। एंड्रयू बलबिरनी ने तीसरे एकदिवसीय मैच में न केवल अपनी शतकीय पारी की बदौलत टीम को जीत दिलाई, बल्कि इस मुकाबले में उन्होंने अपने करियर का तीसरा शतक लगाया।
उन्होंने अपनी पारी के दौरान आठ छक्के और आठ चौके जड़े। एंड्रयू बलबिरनी ने दून की जमीन पर आयरलैंड को पहली जीत भी दिलाई। आयरलैंड टीम ने चार विकेट सिर्फ 73 रन पर गंवा दिए थे। ऐसे में मुश्किल में फंसी टीम को एंड्रयू बलबिरनी और जॉर्ज डॉकरेल ने संभाला।

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 143 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब ले गए। दोनों बल्लेबाजो के सामने अफगानिस्तान के गेंदबाज बेबस नजर आए। आयरलैंड के तेज गेंदबाज टिम मुरटाग और बॉयड रैंकिंन ने गेंदबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दोनों ने दो-दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया। मुरटाग ने मो. शहजाद 05 और राशिद खान को 8 रनो पर आउट किया। वहीं, रैंकिंन ने अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान को 75 के निजी स्कोर पर व ऑल राउंडर मोहम्मद नबी को महज 2 रन के वयक्तिगत स्कोर पर आउट किया।

इसके अलावा जॉर्ज डॉकरेल, गेम्स कैमेरन व एंडी मैकब्राइन ने एक एक विकेट चटकाए। पहली पारी की अंतिम ओवर लेकर आये रैंकिंन की तीसरी गेंद पर नजीबुल्लाह जदरान का कैच 97 व्यक्तिगत स्कोर पर छूटा। इसके बाद नजीबुल्लाह ने अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही नजीबुल्लाह ने अपनी करियर की पहली सेंचुरी पूरी की। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 98 गेंदों का सामना करते हुए 5 छक्के और पांच चौके जड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button