Breaking NewsEntertainmentSports

इरफान पठान ने एक्टिंग की दुनिया में की एंट्री, धमाकेदार अंदाज में दिखे क्रिकेटर

Cobra Trailer: क्रिकेट की दुनिया का बड़ा नाम इरफान पठान (Irfan Pathan) अब एक्टिंग की दुनिया में हाथ आज़माने जा रहे हैं। क्रिकेटर की अपकमिंग तमिल फिल्म ‘कोबरा’ (Cobra) का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। इस ट्रेलर को इरफान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। ये पहली बार होगा जब क्रिकेट की फिल्मड में धमाल मचाने के बाद इरफान एक्टिंग का दम दिखाने जा रहे हैं।

फिल्म में इरफान पठान वर्दी पहने पुलिस ऑफिसर के किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन और थ्रीलर देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखकर अंदाज़ लगाया जा सकता है कि फिल्म की कहानी चोर-पुलिस पर बेस्ड है। जिसमें एक लव स्टोरी वाला सेड एंग्ल भी है। अजय ज्ञानमुथु के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी।

 

 

बता दें कि इरफान के साथ इस फिल्म में तमिल एक्टर चियान विक्रम भी अहम किरदार में नज़र आएंगे। फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को काफी एक्साइटिड कर दिया है। ‘कोबरा’ के ज़रिए इरफान फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं। इरफान के खास दोस्त सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर ‘कोबरा’ का ट्रेलर शेयर किया है और बधाई देते हुए लिखा, ‘आपको कोबरा में परफॉर्म करते हुए देख आपके लिए बहुत खुश हूं भाई इरफान पठान, ये फिल्म एक्शन से भरपूर लग रही है। इसकी सफलता के लिए आपको और फिल्म की पूरी टीम को बधाई देता हूं। इसे देखने का अब और इंतजार नहीं कर सकता।’

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button