इस महिला पुलिस अधिकारी ने शादी के कार्ड पर छपवाए यातायात के नियम
भरतपुर। आपने अक्सर शादी के कार्ड पर मित्रों, रिश्तेदारों और सगे सम्बंधियों के नाम तो जरूर देखे होंगे मगर शादी के कार्ड पर अगर आपको यातायात के नियम पढ़ने को मिल जायें तो आप हैरान रह जायेंगे। इस बात को वाकई सच साबित कर दिखाया है एक महिला पुलिस अधिकारी ने। जी हां राजस्थान के भरतपुर में एक महिला पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने अपनी शादी के कार्ड पर यातायात के नियम छपवाए है। इस महिला पुलिस अधिकारी की 19 अप्रैल को शादी है और वह चाहती हैं कि लोग यातायात के नियमों का पूरा पालन करें।
ट्रैफिक पुलिस में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर मंजू फौजदार ने यह अनूठी पहल की है। मंजू ने बतया कि ड्यूटी के दौरान वह देखती है कि ज्यादातर युवा ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। बगैर हेलमेट लगाए वाहन चलाते हैं, जिसके चलते आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है। इसलिए वह ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वाह तो करती है, साथ ही अपनी शादी के मौके पर भी शादी के कार्ड्स द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक कर रही है।
मंजू के पिता ईश्वर सिंह भी पुलिस में सिपाही थे, लेकिन दुर्घटना में उनकी मौत हो गई, उस समय वे सिर्फ एक साल की थी। बाद में भी उनके इकलौते भाई देवेंद्र सिंह की भी दुर्घटना में मौत हो गई और परिवार में महज दो बहन और मां बची लेकिन मां ने अपने पति के सपने को पूरा करने के लिए अपनी बेटी मंजू फौजदार को खूब पढ़ाया-लिखाया जिससे आज वह एक पुलिस अधिकारी बन सकी।
उसकी कोशिश है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को दुर्घटनाओं से बचा सके।