Breaking NewsEntertainment

इस म्यूजिक एल्बम ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, पढ़िये पूरी खबर

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो ने 1000 कलाकारों के साथ लाइव म्यूज़िकल इवेंट का आयोजन किया था। जहां 1000 सिंगर्स, इंस्ट्रूमेंट्स के साथ अमेजन की ओरिजिनल सीरीज़ “द फॉरगॉटन आर्मी – आज़ादी के लिए” के एल्बम पर परफॉर्म करते हुए नजर आए। इस सीरीज के लिए म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है। इस लाइव परफॉर्मेंस ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।

निर्माता और निर्देशक, कबीर खान ने कहा, “यह प्रवीणता के उच्चतम स्तर के साथ एक शानदार परफॉर्मेंस थी। इस अवसर पर द लार्जेस्ट इंडियन सिनेमैटिक म्यूज़िकल बैंड को देखने और सुनने में सक्षम होने के लिए यहां उपस्थित होना, मेरी लिए बेहद खुशी की बात है। अमेजन ओरिजिनल सीरीज़ ‘द फॉरगॉटन आर्मी’ के लॉन्च और अतीत के हीरोज को श्रद्धांजलि देने का यह एक शानदार तरीका था।” गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आधिकारिक सहायक स्वप्निल डांगरिकर ने कहा -“मैं अमेज़ॅन प्राइम वीडियो को आधिकारिक रूप से अद्भुत बनने पर बधाई देता हूं।

20200127_085043

संगीतकार प्रीतम इस उपलब्धि पर बोले- “मैं आजाद हिंद फौज के बहादुर सैनिकों की याद में आयोजित, प्रतिभाशाली संगीतकारों के इस सामूहिक प्रदर्शन के साथ इस अनोखे परफॉर्मेंस का हिस्सा बनने का अवसर पाकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं। इस गणतंत्र दिवस, आइए, हम सभी इस भूले-बिसरे इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय सेना के बलिदान को समझने की एक कोशिश करते है।”

[wonderplugin_gallery id=”72″]

अमेजन प्राइम वीडियो के गौरव गांधी ने कहा,” – म्यूजिक एल्बम और यह लाइव म्यूज़िकल शाम, आजाद हिंद फौज के प्रति हमारा विनम्र ट्रिब्यूट है। शो के माध्यम से बहादुर भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) के सैनिकों की लंबे समय से चलते आ रही कुर्बानी को फिर से याद किया जाएगा है। सीरीज को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है। जिसमें सन्नी कौशल और शरवरी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। यह 24 जनवरी 2020 को रिलीज हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button