इस सदी में भी रोड से अछूता है टिहरी का दिऊली ग्राम

टिहरी गढ़वाल। उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के विकास खण्ड कीर्तिनगर में एक गांव जिसका नाम दिऊली है, इस सदी में भी रोड से अछूता है। यह गाँव स्वत्रंता सग्राम सैनानी स्व० पातीराम पोखरियाल का पैत्रिक गाँव भी है जो बिना सडक मार्ग के कारण बदहाल एव अपना अस्तित्व खोने को है। इस गाँव से स्वत्रंता संग्राम सैनानी ने प्रदेश के लिये अपना बहुत बड़ा योगदान दिया था किंतु शासन व प्रशासन से गाँव की अनदेखी की जा रही है। गाँव लगभग नब्बे फिसदी पलायन हो चुका है।
ग्रामीणो द्वारा शासन प्रशासन व युवा आदर्श विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी से कई बार गुहार लगाई पर इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया है। बडोन से दिऊली बिनाणी मोटर मार्ग नव निर्माण चल रहा है परन्तु गाँव दिऊली गाँव रोड नही आई और गाँव से ऊपर दूर सीधे बिनाणी जा रही है।
ग्रामीणो द्वारा लो० नि० वि० कीर्तिनगर कई बार दिऊली गाँव को सडक मार्ग जोडने को कहा गया जो कि शिकायती पत्र भी राजि० है और सुरक्षित रखा है ग्रामीणो की कोई भी नही सुन रहा है गाँव के दूर ऊपर बडोन विनाणी मोटर मार्ग गाँव से दूर नीचे दूर झिणझिणि सैण जखेड मोटर मार्ग है।
दिऊली के मनोज चमोली ने कहा कि यदि इन दोनो रास्ते को आपस मे जोड दिया जाय तो जिसकी दूरी लगभग जोडने के लिये दो किलोमीटर होगी यही नही इस रास्ते कोई वन भूमि भी नही है तो दिऊली गाँव को लाभ मिलने के साथ कई और अन्य गाँव भी इस से लाभाविन्त होगे जिससे की आसपास के ग्राम प्रधान व क्षेत्रपंचायत सदस्यो की सहमति भी यही है।