ऋषिकेश रेलवे रोड़ के व्यापारियों ने राज्य मंत्री सिंघल को दिया ज्ञापन, पढ़िये पूरी खबर

देहरादून। ऋषिकेश-गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि व्यापारी आर्थिक तंत्र की रीढ़ है। उनके शोषण को रोकने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी। देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को समान कानून का हक देता है। इसमें किसी तरह का भेदभाव नही होने दिया जायेगा।उक्त तमाम बातेंं जीएमवीएन उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सिंघल ने ज्ञापन देने पहुंचे रेलवे रोड़ के व्यापारियों को कही।
बुधवार की दोपहर रेलवे रोड़ के व्यापारियों ने राज्य मंत्री से मुलाकात की। इस दौरान अपनी समस्या को रखते हुए उन्हें अवगत कराया कि रेलवे रोड पर अतिक्रमण को लेकर कुछ व्यापारियों द्वारा हाई कोर्ट से स्टे लाया गया है, जिसमें कुछ छोटे व्यापारी कोर्ट के इस निर्णय से वंचित रह गए हैं।मामले का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुए राज्यमंत्री सिंघल ने प्रशासन से बात कर सभी के साथ सम्मान कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान ऋषिकांत, दिलशाद, संजय, जमालुद्दीन, सचिन आहूजा एवँ सत्यपाल आदि शामिल रहे।