जाम छलकाते धरा गया गैंगवार का मास्टरमाइंड
देहरादून। रुड़की कोर्ट परिसर में हुई गैंगवार के बाद फरार कुख्यात ऋषिपाल राणा को देहरादून पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा, जब वह राजपुर रोड स्थित एक बीयर बार में जाम झलका रहा था। ऋषिपाल यहां अपने करीबियों से मिलने आया था।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने प्रेस वार्ता कर आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि 20 नवंबर 2017 को रुड़की कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए देवपाल राणा की कुछ बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। देवपाल राणा की हत्या के लिए बुलाए गए हरियाणा के शूटर अजय मोहित को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि फरार विकास चौधरी को कोतवाली पुलिस ने दून से दबोचा था। दोनों ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि राठी और चीनू पंडित के बीच चल रही गैंगवार का फायदा उठाने के लिए राठी गैंग के करीबी और अपने दुश्मन देवपाल राणा की हत्या ऋषिपाल राणा ने कराई।
मास्टरमाइंड ऋषिपाल राणा पर कुछ दिन पहले ही दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी ने बताया कि गुरुवार को ऋषिपाल चंडीगढ़ से एक वकील से मिलने के इरादे से दून पहुंचा था। इस दौरान ही कोतवाली पुलिस को इसकी भनक लग गई। एसएसआई कोतवाली अरविंद कुमार खुद पुलिस के साथ राजपुर रोड स्थित ब्लैक पेपर रेस्टोरेंट पहुंचे और वहां बीयर पीते ऋषिपाल राणा निवासी मुश्कीपुर थाना बड़गांव, जिला सहारनपुर (यूपी) को दबोच लिया।