जब एक महिला ने अभिषेक बच्चन को जड़ दिया था थप्पड़

मुम्बई। यूं तो हर किसी इंसान की लाइफ से कई दिलचस्प किस्से जुड़े होते हैं। ऐसा ही एक मजेदार किस्सा जुड़ा है अभिषेक बच्चन से। हाल ही में अभिषेक बच्चन से खुद से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया शेयर किया है। एक्टर ने खुलासा कि उनकी रिलीज की गई फिल्म ‘शरारत’ की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें मुंबई में एक फिल्म थियेटर के बाहर एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया था और कहा था कि तुम अपने परिवार का नाम बदनाम कर रहे हो।
अभिषेक ने बताया, “एक पल मैं अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकता। मेरी एक फिल्म रिलीज हुई शरारत और मैं लोगों का रिस्पांस जानने के लिए गेटी गैलेक्सी (Gaiety Galaxy) गया था। एक महिला फिल्म देखने के बाद थियेटर से इंटरवेल के दौरान बाहर निकली। मैं बाहर स्टैंड के पास खड़ा हुआ था। उन्होंने मुझे बाहर आकर थप्पड़ मार दिया और कहा कि तुम अपने परिवार का नाम बदनाम कर रहे हो, एक्टिंग बंद कर दो।”
अभिषेक बच्चन की हाल ही में ‘मनमर्जियां’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में अभिषेक ने रॉबी भाटिया का रोल अदा किया था। अभिषेक के अलावा इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी लीड भूमिका में थीं। हालांकि फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई और फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही थी। अभिषेक की अपकमिंग फिल्म ‘हेरी-फेरी 3’ है।
निर्माता अनुराग कश्यप और सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनने जा रही कॉमेडी फिल्म ‘गुलाब जामुन’ में अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन की जोड़ी नजर आएगी। कहा जा रहा है कि दोनों एक साथ मई के बाद ही समय निकाल पाएंगे। माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल मई-जून में शुरू हो सकती है।