जब से मोदी जी बने हैं देश के प्रधानमंत्री देश हुआ बे-बरकत: आज़ाद अली
देहरादून। देश में साल 2014 में लोकसभा चुनाव हुए और इन चुनावों में जीतकर सत्ता में आयी भारतीय जनता पार्टी की एनडीए सरकार। इस सरकार नेतृत्व करते हुए नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बन बैठे। मगर जबसे मोदी देश के प्रधानमंत्री बने हैं देश का बंटाधार हो गया और मुल्क बे-बरकत हो गया है। ये कहना है उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव आज़ाद अली का।
मोदी सरकार पर तीखा वार करते हुए आज़ाद अली ने मीडिया से कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार जब से सत्ता में आयी है देशवासियों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से महंगाई बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ था वो बदस्तूर जारी है। आलम ये है कि आम जनता का सांस लेना भी दुर्भर हो गया है। पहले दालें फिर प्याज उसके बाद टमाटर और अब पेट्रोल की कीमतें सातवें आसमान को छू रही हैं मगर गरीब जनता के हितैषी होने का दावा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन हैं।
उन्होंने कहा कि ये वही मोदी जी हैं जो यूपीए सरकार के समय मनमोहन सिंह का मज़ाक बनाया करते थे और कहते फिरते थे कि मनमोहन जी मौन रहते हैं। मगर अब कोई मोदी जी से पूछे कि वे मौन क्यों हैं, क्यों वे बढ़ती महंगायी पर लगाम लगाने में फेल साबित हो रहे हैं।
आज़ाद अली ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि कभी नोटबंदी तो कभी जीएसटी लगाकर केंद्र की इस सरकार ने देश में तानाशाही का माहौल बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि जब से बीजेपी को सत्ता मिली है देश में सांप्रदायिकता का माहौल पनपा है। भाजपा धर्म और जाति के नाम पर देश को बांटने का काम कर रही है।
आज़ाद अली ने कहा कि बस अब बहुत हुआ, देश की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और भाजपा व उसके प्रधानमंत्री का असली चेहरा देश के सामने आ चुका है। वे और अधिक समय तक अब देश की मासूम जनता को बेवकूफ नहीं बना सकते। देश भाजपा की हर हरकत को देख रहा है और इसका खामियाजा उसे 2019 के लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखकर भुगतना होगा।