Breaking NewsNational

जबरन छात्रा की स्‍कर्ट उतरवाने वाली वार्डन पर केस दर्ज

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई स्थित श्रीमति नत्थीबाई दामोदर ठाकरेसे महिला विश्वविद्यालय (एसएनडीटी) के जुहू कैंपस में वार्डेन पर छात्रा की स्कर्ट जबरन उतरवाने का आरोप लगा है। छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन पर यौन उत्पीड़न और कपड़े उतरवाने का आरोप लगाते हुए सोमवार (15 अक्टूबर) को सांताक्रूज थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाली इंजीनियरिंग दूसरे वर्ष की छात्रा को हॉस्टल वार्डन रविवार (14 अक्टूबर) की दोपहर रचना जेवरी द्वारा रोका गया क्योंकि उसका स्कर्ट घुटने से उपर था। वार्डन द्वारा छोटा स्कर्ट पहनने के बारे में पूछने पर 19 वर्षीय छात्रा ने बताया कि अंदरूनी अंग में एलर्जी और इंफेक्शन होने की वजह से उसने छोटी स्कर्ट पहनी है। ऐसे हालात में वह चुस्त कपड़े नहीं पहन सकती है। वह अभी एलर्जी को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास जा रही है।

आरोप है कि छात्रा द्वारा छोटी स्कर्ट पहनने का कारण बताने के बाद वार्डन ने उसे बाहर जाने से रोक दिया और दो दोस्तों के सामने उसे रूम में घसीटते हुए ले गई। पीडि़ता के साथ मौजूद एक छात्रा ने बताया कि, “वार्डन ने उसे अपमानित किया और स्कर्ट उतार दी। साथ ही कहा कि दिखाओ, इंफेक्शन कहां है?” एक अन्य छात्रा ने आरोप लगाया है कि वार्डन द्वारा पहली बार इस तरह की हरकत नहीं की गई है, बल्कि अक्सर वे ऐसा करती रहती हैं।

छात्रा ने कहा, “वार्डन अक्सर हमारे साथ दुर्व्यवहार करती हैं। हमें परेशान किया जाता है। गलत टिप्पणी की जाती है। हम काफी समय से उनके अनुचित व्यवहार को लेकर शिकायत कर रहे हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इसके जगह शिकायतकर्ता की पहचान उजागर कर दी जाएगी और बाद में वार्डन उन्हें धमकी देना और टारेगट करना शुरू कर देगी।”

इस घटना के बाद रविवार (15 अक्टूबर) को हॉस्टल में रहने वाली करीब 400 छात्राएं धरना पर बैठ गई। उन्होंने वार्डन हो हटाने और पुलिस से मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। छात्राओं द्वारा वार्डन के खिलाफ आरोप लगाने के बाद उन्हें चार दिनों के लिए प्रशासनिक छुट्टी पर भेज दिया गया। पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया। पुलिस ने भी प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button