Breaking NewsNational

जलभराव के कारण घरों में घुसा पानी, पार्षद ने नहीं ली सुध

पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। नगर में रविवार को हुई तेज वर्षा के कारण जहां पूरा नगर क्षेत्र जलमग्न हो गया वहीं क्षेत्र से होकर खेती के लिए जाने वाली नहर भी पूरे उफान पर आ गई। इस नहर का पानी लोगों के घरों के भीतर घुस गया जिस वजह से घरों के भीतर रखा काफी कीमती सामान भीगकर खराब हो गया और गृहस्वामियों को भारी नुक्सान झेलना पड़ा।

गौरतलब है कि नगर के वार्ड संख्या 6 हीरपुर, कैनाल रोड स्थित ओम काॅलोनी से होकर बहने वाली नहर में बीते काफी समय से नगर पालिका कर्मचारियों के द्वारा साफ-सफाई नहीं की गई। जिस वजह से इस नहर में कूड़े एवं गंदगी का अंबार लग गया। फलस्वरूप बारिश आने पर नहर में बरसात का पानी एकत्र होकर व ओवरफ्लो होकर बहने लगा और आसपास के घरों में घुस गया। बरसात के पानी के साथ ही नहर की सारी गंदगी व रेत-बजरी भी घरों के भीतर घुस आयी।

कैनाल रोड स्थित नहर के पानी ने वार्ड के 6 घरों को चपेट में लिया जिसमें से दो घरों में खासा नुक्सान हुआ है। इनमें से प्रभावित गृह स्वामी सर्वजीत सिंह धीर ने अपने घर में हुए नुक्सान की जानकारी जब वार्ड संख्या 6 की महिला पार्षद भावना चानना से सम्पर्क कर उन्हें दी तो उन्होंने कोई संतोषपूर्ण जवाब नहीं दिया और न ही मौका मुआयना करने की बात कही। यही नहीं उन्होंने मदद से साफतौर पर इंकार करते हुए फोन काट दिया।

स्थानीय निवासियों के अनुसार वे पार्षद भावना चानना के बेरूखे व्यवहार से खासे परेशान हैं। उन्होंने कहा- जहां उन्हें तत्काल मौके पर पंहुचकर पीड़ितों की सुध लेनी चाहिए थी, वहीं वे मामले से पल्लाझाड़ कोताही बरत रही हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वे अपने वार्ड के विकास और वहां के निवासियों के प्रति कितनी सक्रिय हैं।

क्षेत्र की जनता ने आरोप मढ़ते हुए बताया कि स्थानीय पार्षद को जनता के दुखदर्द से कोई सरोकार नहीं है। जनप्रतिधि बस चुनाव के वक्त क्षेत्र में वोटों की भीख मांगने आते हैं और फतह हासिल होने के बाद क्षेत्र में झांककर भी नहीं देखते, जो वाकई शर्मनाक है। क्षेत्रीय जनता के अनुसार यदि जनप्रतिनिधियों की सक्रियता का यही आलम रहा तो निश्चित तौर पर वार्ड की जनता आगामी चुनावों का बहिष्कार करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button