Breaking NewsUttarakhand
जल क्रीड़ा बंद होने पर सीएम रावत ने तोड़ी चुप्पी
देहरादून। उत्तराखंड में जल क्रीड़ा बंद करने के हालिया अदालती आदेश के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज उन्हें उनके हितों को बचाने का आश्वासन दिया जबकि सभी जिलाधिकारियों को उनके क्षेत्र में प्रतिबंध लागू करने के लिए कहा गया है।
रावत ने यहां बयान जारी कर कहा, ‘रोमांचक पर्यटन पर प्रतिबंध के उच्च न्यायालय के आदेश के सभी पहलुओं का अध्ययन किया जा रहा है। इसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा। व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों के हितों की रक्षा की जाएगी।’
रावत ने पर्यटन सचिव को निर्देश दिया कि मामले में सभी कानूनी विकल्पों पर गौर करें और उचित कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं जो उत्तराखंड में पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में इस उद्यम में लगे लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड राफ्टिंग, कयाकिंग मैन्युएल को तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग और अन्य साहसिक पर्यटन के मैन्युएल को जल्द तैयार किया जाएगा।