जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया
बांदीपोरा। होली के त्योहार पर जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने के आतंकियों के मंसूबे पर सुरक्षाबलों ने पानी फेर दिया। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के तीन अलग-अलग जगहों पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। उधर, बांदीपोरा के हाजिन के साथ-साथ कई अन्य इलाकों की भी घेराबंदी कर सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकी लश्कर से जुड़े थे।
जानकारी के मुताबिक होली के त्योहारा का फायदा उठाकर लश्कर के कुछ आतंकी देश में घुसपैठ की तैयारी में थे। इस बीच बांदीपोरा, सोपोर और बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने इन्हें घेर लिया। गुरुवार से जारी इस मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। उधर, माना जा रहा है कि अभी कुछ और आतंकी इन इलाकों में छिपे हुए हो सकते हैं। ऐसे में सुरक्षाबलों ने इन इलाकों की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
सुरक्षाबलों को खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली थी कि हाजिन इलाके में आतंकी हैं। इस घटना के बाद इस इलाके में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बताया जा रहा है कि इसी बीच आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
उधर, सोपोर में गुरुवार को हुई मुठभेड़ की जगह पर ही वारपोरा इलाके में फायरिंग जारी है। यहां गुरुवार को मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे। फिलहाल सोपोर में सभी शैक्षिक संस्थान बंद हैं और एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रोका गया है। दूसरी मुठभेड़ शोपियां के इमाम साहिब में चल रही है।