Breaking NewsUttarakhand

जन सहभागिता से बचेंगे जंगल: डॉ सोनी

टिहरी गढ़वाल। वृक्ष मित्र अभियान के तहत राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) में वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी के नेतृत्व में तथा आनंद सिंह चौहान (वन दरोगा )व एस सी बडोनी (प्रधानाचार्य) की अध्यक्षता में वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत जंगलों में आग न लगाने, अधिक से अधिक पौधरोपण व खेतों के आड़े को जलाकर ना छोड़ने के लिए जन जन को जागरूक व प्रेरित करने के लिए छात्र छात्राओं की गोष्टी व रैली निकालकर “वन अग्नि सुरक्षा” की अपील की गई।

वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी ने कहाकि उत्तराखंड का अधिकार भूभाग ग्रामीण व पर्वतीय जंगलों वाला हैं इन जंगलों से ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो की कई मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करता हैं अगर ये जंगल आम जनमानस के लिए आर्थिकी,आमदनी व रोजगार के स्रोत बनाये जाते हैं तो इन जंगलों में आगजनी जैसी घटनाएं नही होंगे।

आनंद सिंह चौहान(वन दारोगा) ने कहाकि वन विभाग लगातार जंगलों को आगजनी जैसी घटनाओं से बचाने के लिये प्रयासरत है जिसके लिए समय समय पर गांव के लोगों को जागरूक व प्रेरित किया जाता हैं। एस सी बडोनी(प्रधानाचार्य)ने कहाकि छात्रों के माध्यम से जन जन को जागरूक करके सुसज्जित वातावरण बनाना हमारा प्रयास हैं। कार्यक्रम में प्यार चन्द्र रमोला(वन बीट अधिकारी) हीरा सिंह पंवार (वन बीट अधिकारी), देवेंद्र सिंह पुण्डीर, राजेन्द्र रावत, रोशन वर्मा, ऋषिवाला चौधरी, सुनील नकोटी, अर्जुन,गजेन्द्र, कल्पना एवं  ऊषा उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button