जनजागृति कल्याण समिति ने किया श्रमदान, कई स्थानों पर किया वृक्षारोपण

देहरादून। जनजागृति कल्याण समिति के सदस्यों ने आज कैंट विधानसभा के गोविन्द गढ़ क्षेत्र में श्रमदान कर साफ सफाई किये जाने के साथ ही हरेला पर्व के मौके पर वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर समिति की ओर से फलदार वृक्ष जामुन,आम अमरूद के अलावा कनेर, आंवला, गुड़हल, नीम, आंक, मदार आदि के वृक्ष रोपित किये गए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि यदि वातावरण को प्रदूषण मुक्त करना है तो निरंतर वृक्षारोपण किये जाने के साथ ही साफ-सफाई करना आवश्यक है। तभी हम साफ और स्वाच्छ वातावरण की कल्पना कर सकते हैं। समिति के महासचिव विकास बेनवाल ने कहा कि समिति न केवल हरेला पर्व पर बल्कि अन्य दिनों में भी इस तरह के कार्य करती रहेगी।
वहीं समिति के कोषाध्यक्ष अजय बेनवाल ने समिति के सभी सदस्यों के होंसला अफजाई की और कहा कि सभी के प्रयासों से इस तरह के कार्य सम्भव हो पा रहे है। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष विजय कम्बोज, गौरव वर्मा, सचिव सुशील बिष्ट, विनोद सिंह चौहान, संजय शर्मा, मोहित धीमान, अजय सेमवाल एवँ विनेश बटोला आदि मौजूद रहे।