मुंबई। राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ में जिस तरह अमरेंद्र बाहुबली अपनी प्रजा से प्यार करता था, ठीक उसी तरह रियल लाइफ में भी ऐक्टर प्रभास अपने फैन्स के साथ स्पेशल रिश्ता शेयर करते हैं। 23 अक्टूबर को प्रभास का 38वां जन्मदिन है। इससे पहले की उनके फैन्स उनके लिए कुछ सरप्राइज बर्थडे की प्लानिंग करें, रिपोर्ट्स की मानें तो खुद प्रभास ने अपने फैन्स और ऑडियंस के लिए स्पेशल सरप्राइज रिटर्न गिफ्ट की तैयारी कर रखी है।
इस खास सरप्राइज का खुलासा प्रभास सोशल मीडिया पर करेंगे। अफवाहों के मुताबिक ऐक्टर प्रभास अपने फैन्स को सरप्राइज देने के लिए अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी आने वाली फिल्म ‘साहो’ का फर्स्ट लुक जारी कर सकते हैं। साहो, भविष्य को दर्शाने वाली अडवेंचर फैन्टसी फिल्म है जिसमें बॉलिवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का तेलुगू फिल्मों में डेब्यू होने वाला है। श्रद्धा कपूर काफी समय से हैदराबाद के अलावा कई फॉरन लोकेशन्स पर भी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। साहो, द्विभाषीय फिल्म है जो तेलुगू के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी।
इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी भी हैं। साहो, बाहुबली के बाद आने वाली प्रभास की पहली फिल्म है। राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए प्रभास ने करीब 5 साल का वक्त दिया था। उस फिल्म में अपने किरदार के साथ न्याय करने के मकसद से प्रभास ने काफी कड़ी ट्रेनिंग की। साथ ही स्ट्रिक्ट डायट भी फॉलो की ताकि वह अमरेन्द्र बाहुबली का परफेक्ट लुक हासिल कर सकें।
रिपोर्ट्स की मानें तो अपने जन्मदिन के मौके पर फैन्स से बात करने के लिए प्रभास फेसबुक लाइव भी कर सकते हैं। अब तक प्रभास ने सिर्फ फेसबुक पर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवायी है। हालांकि सभी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर प्रभास के ढेरों फैन पेज मौजूद हैं। कहा जा रहा है कि साहो, ऐक्शन ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का प्रोमो ‘बाहुबली 2’ के साथ इसी साल रिलीज हुआ था।