जनसेवी अजय सोनकर ने दी शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं
देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों विशेष रूप से सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
प्रसिद्ध जनसेवी अजय सोनकर ने शिक्षक दिवस के मौके पर जारी अपने संदेश में कहा कि शिक्षक देश के भविष्य के निर्माता हैं। शिक्षक का अर्थ सिर्फ किताबी ज्ञान देने से ही नहीं, बल्कि ऐसे व्यक्ति से है जिससे आप जीवन के किसी भी मोड़ पर किसी भी समय ऐसा कुछ सीखते हैं जो आपके जीवन में परिवर्तन ले आए। फिर चाहे वह उम्र में आप से बड़ा हो, छोटा हो या हमउम्र हो।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने महान शिक्षाविद्, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि देश में प्रत्येक वर्ष भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस (पांच सितंबर) के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। वह एक महान शिक्षक थे। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था, उनके द्वारा किये गए महान कार्यों से देशवासी हमेशा प्रेरणा लेते रहेंगे।