जानिए आज के किस स्टार खिलाड़ी को देख सौरभ गांगुली ने उड़ाया था मज़ाक
नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले कार्तिक इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा है। पहले मैच में भले ही कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई हो, लेकिन टीम की जीत से वह बेहद खुश होंगे। गौरव कपूर के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियन में पहुंचे दिनेश कार्तिक ने पर्सनल और प्रोफेशन लाइफ से जुड़ी कई बातों का जिक्र किया। शो में पुराने दिनों को याद करते हुए कार्तिक ने बताया कि किस तरह उनकी एक हरकत की वजह से सौरव गांगुली उनसे खफा हो गए थे।
दरअसल, साल 2004 में चैंपियन ट्रॉफी के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा था। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो का था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 का स्कोर खड़ा कर लिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने 27 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि, इसके बाद मोहम्मद युसूफ और कप्तान इंजमाम उल हक ने टीम को संभालने का काम किया।
इंजमाम उल हक को अजीत अगरकर ने 41 के स्कोर पर आउट किया और इस दौरान ड्रिंक्स लेकर कार्तिक मैदान में पहुंचे। मैच अभी भी पाकिस्तान के पक्ष में था और इस तनाव वाले मोड़ पर कार्तिक भागते-भागते गांगुली से भिड़ गए। कार्तिक की इस हरकत को देख गांगुली ने मैदान पर मौजूद साथी खिलाड़ियों से कहा, ‘पता नहीं टीम में कहां-कहां से आ जाते हैं ऐसे लोग’। कार्तिक ने शो पर कहा कि उस दौरान उनकी उम्र 18-19 साल थी और मैच की स्थिति को समझ नहीं पाए थे।
बता दें कि इस मैच को अंतिम ओवर में पाकिस्तान ने तीन विकेट से जीत लिया था। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद युसूफ ने इस मैच में नाबाद 81 रन बनाए। कार्तिक ने इस घटना के अलावा और भी कई बातों का जिक्र किया। केएल राहुल और हार्दिक पंड्या के अलावा रोहित शर्मा भी दिनेश कार्तिक के करीबी दोस्तों में गिने जाते हैं।