Breaking NewsEntertainment

जानिए ‘इंडियन आइडल 10’ के विनर कैसे बने सलमान

मुम्बई। इंडियन आइडल 10′ के फिनाले में हरियाणा के सलमान अली विनर बने हैं। शो में हुई लाइव वोटिंग के आधार सलमान ने जीत हासिल की। सलमान अली की जीत की सबसे बड़ी वजह यही रही कि उन्होंने हर एपिसोड में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का दिल जीता। फिनाले में भी उन्होंने फिल्म माइ नेम इज खान के गाने ‘सजदा…’ पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर अपने प्रतिद्वंद्वी अंकुश भारद्वाज, निलांजना रे, विभोर पराशर और नितिन कुमार को पीछे छोड़ दिया। पढ़िए, उनकी जीत की वजह:-

सबसे जुदा आवाज:
इंडियन आइडल के इस बार के सीजन में सलमान अली अपनी अलग आवाज से पहचान बनान में कामयाब रहे। उनकी पतली आवाज और सुरों को ऊंचा खींचने का टैलंट ही उनकी जीत का कारण बना। बाकी के कंटेस्टेंट अपनी परफॉर्मेंस के दौरान गाने के सुर, लय-ताल के साथ सिंगर की आवाज भी मिलाने की कोशिश करते थे वहीं सलमान सुरों को पकड़ने के साथ गाने को अपनी आवाज में ही गाते थे। यही वजह थी कि हर बार उनकी सिंगिंग फ्रेश नजर आती थी।

टॉप कंटेस्टेंट :

सलमान अली सीजन के शुरुआत से ही टॉप कंटेस्टेंट बने रहे। एपिसोड दर एपिसोड उनकी परफॉर्मेंस निखरती गई। शायद ही कोई ऐसा एपिसोड होगा जिसमें सलमान ने अपनी सिंगिंग से निराश किया हो। न ही कभी डेंजर जोन में जाना पड़ा। नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और जावेद अली के साथ सलमान शो के पूर्व जज अनु मलिक ने भी सलमान की तारीफ की।

दर्शकों और जजों के साथ गेस्ट के भी पसंदीदा:

न सिर्फ दर्शक और जज शो में आने वाले गेस्ट में भी सलमान की गायकी के कायल हो गए। इसकी मिसाल इसी बात से मिलती है कि फिनाले में फिल्म जीरो के प्रमोशन के लिए आए अभिनेता शाहरुख खान भी सलमान की आवाज के मुरीद हो गए हैं। सलमान की तारीफ में शाहरुख ने कहा कि उनकी आवाज दिल को छू लेने वाली है जो असल मायने में भारत का प्रतिनिधित्व करती है।

बचपन से ही गाने का शौक:
हरियाणा के नूंह के पुन्हाना के रहने वाले सलमान अली पूरे सीजन अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस से दर्शकों और जजों का दिल जीतते रहे। सलमान अली गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और पूरे हरियाणा में मलंग नाम से जाने जाते हैं। उनका परिवार मिरासी समाज से ताल्लुक रखता है। सिंगिंग का टैलंट उनमें बचपन से ही कूट-कूटकर भरा था। वह 5 साल की उम्र से ही वह पिता के साथ जागरण में गाया करते थे।

पहले भी रियलिटी शो में ले चुके हैं भाग
 :
साधारण परिवार से होने की वजह से सलमान के व्यक्तित्व में भी शालीनता झलकती थी। परिजनों को लगता था कि उनकी आवाज में जादू है कि एक दिन उन्हें कामयाबी की बुलंदियों पर ले जा सकती है। पिता कासिम अली ने ही सलमान को संगीत की शिक्षा दी। इसके बाद दिल्ली के गायक उस्ताद इकबाल हुसैन ने भी सलमान को गायकी सिखाई। इंडियन आइडल सलमान का पहला रियलिटी शो नहीं है बल्कि वह 2010-11 में टीवी के मशहूर प्रोग्राम लिटिल चैंपियन में भी रनरअप रह चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button