Breaking NewsLifeNational

जानिए, इस नवरात्रि कैसे करें मां को प्रसन्न

शारदीय नवरात्रि 2018: जाने नवरात्रि में माता के नौ रुपों को क्या लगाएं भोग जिससे बने सभी बिगड़े काम

नवरात्रि के नौ दिनो में देश भर में माता दुर्गा की पूजा अर्चना बड़े धूमधाम से होती है।आईए जानते हैं कि नवरात्रि में माता रानी को किस चीज का लगाए भोग जिससे हो जाए मां की कृपा।जाने कौन सा है  प्रसाद जो माता को अर्पित करने पर मां जल्द ही करती हैं हमारी सभी मनोकामनाएं पूरी।

दरअसल दोस्तो नवरात्र के समय आप अपने घर पर ही प्रेम पूर्वक जगत जननी मां जगदम्बा के पसन्द का प्रसाद बनाकर मां को अर्पित करें और आपकी जो भी मनोकामना हो वो माता के सामने अवश्य बतायें।

देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि में परमं सुखम्‌।

रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषोजहि॥

इस प्रकार से माता के नौ रुपों को लगाएं भोग प्रसाद-

  • नवरात्रि का पहला दिन गाय का घी
  • नवरात्रि का दूसरा दिन सफ़ेद शक्कर
  • नवरात्रि का तीसरा दिन दूध/मिठाई/केसर की खीर
  • नवरात्रि का चौथ दिन मावे का मालपुआ
  • नवरात्रि का पाँचवा दिन केले का भोग
  • नवरात्रि का छठा दिन शुद्ध शहद
  • नवरात्रि का सातवाँ दिन गुड
  • नवरात्रि का आठवा दिन नारियल
  • नवरात्रि का नवा दिन तिल

इस प्रकार से मां को भोग अर्पित करने के बाद सप्रेम माता की आरती गाएं और फिर प्रसाद को बाद में गौ माता को खिला दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button