जानिए किस अभियान से जुड़े वरूण और अनुष्का
मुंबई। बॉलीवुड कलाकार वरूण धवन और अनुष्का शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाले कौशल भारत अभियान के दूत बने हैं। अब वह इस अभियान का प्रचार करेंगे। कलाकारों की आगामी फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया’ भारत के उद्यमियों और प्रतिभाशाली कार्यबल की कहानी है। इसमें वरूण दर्जी की भूमिका में हैं और अनुष्का उनकी पत्नी बनी हैं।
पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘अपनी अनोखी फिल्म ‘ सुई धागा- मेड इन इंडिया’ के जरिए वरूण धवन और अनुष्का शर्मा यहां के कलाकारों तथा शिल्पकार समुदाय के असाधारण रूप से कुशल तथा प्रतिभाशाली लोगों की ओर ध्यान खींच रहे हैं।’’
वरूण ने कहा, ‘‘हमारे यहां के शिल्पकारों, कलाकारों तथा इस तरह का काम करने वाले रचनात्मक लोगों को समर्थन, आर्थिक मदद, प्रशिक्षण, कौशल तथा संगठित करने के लक्ष्य में प्रधानमंत्री ने अविश्वसनीय और वास्तविक दूरदृष्टि दिखाई है।’’
अनुष्का ने कहा कि कौशल भारत अभियान देश के प्रतिभाशाली कार्यबल को समर्थन देने और उनका समावेश करने की सरकार की प्रतिबद्धता का सूचक है।