जानिए किस मामले में अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। एक गंभीर मामले में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने और दो धार्मिक समुदायों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश के आरोप में मंगलवार (17 अप्रैल) को केस दर्ज किया गया है।
इससे एक दिन पहले आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया था कि केजरीवाल के समर्थकों ने एक मस्जिद के बाहर भगवा कपड़े पहनकर हाथों में तलवार लेकर प्रदर्शन किया था। यह मामला रामनवमी के दिन का है, जब दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक मस्जिद के बाहर लोगों ने राजनीतिक नारे लगाए थे और माहौल को खराब करने की कोशिश की थी।
बाद में बीजेपी ने आरोप लगाया था कि आप ने राजनीतिक फायदा लेने के लिए जान-बूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी। पलटवार करते हुए आप नेता अमानतुल्ला ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया था। बाद में मस्जिद के सेक्रेटरी ने भी माना था कि जो तस्वीर मीडिया में दिखाई जा रही है, उसमें आम आदमी पार्टी से जुड़े लोग हैं। उसमें एक शख्स की पहचान इलाके के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल के करीबी के रूप में हुई थी।