Breaking NewsEntertainment
जानिए क्यों जैकी श्रॉफ के खिलाफ हो गया था बॉलीवुड

मुम्बई। बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ सिर्फ अपने दमदार डायलॉग्स और एक्टिंग के लिए ही नहीं बल्कि फैशन सेंस के लिए भी फॉलो किए जाते हैं। हालांकि, लोगों के बीच ‘टपोरी फैशन’ बोले तो रफ एंड टफ स्टाइल का ट्रेंड करने वाले जग्गू दादा की किरकिरी भी खूब हुई जब उनकी कुछ टॉपलेस तस्वीरें सामने आईं।

जैकी श्रॉफ ने की इस तस्वीर को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान लिया गया था। जब यह फोटों लोगों के सामने आई तो खूब बवाल मचा था। हाल ही में चैट शो ‘एंटरटेनमेंट की रात‘ में उन्होंने खुलासा किया कि वह अंडरवेयर उनकी गर्लफ्रेंड (और अब पत्नी) आएशा श्रॉफ का था जिसे पहनकर उन्होंने सीन शूट किया।

बेयरबॉडी में जैकी श्रॉफ ने अजीबो-गरीब फोटोशूट्स करवाएं। कभी उनके पोज तो कभी उनके टैटू की लोगों ने खिल्ली उड़ाई।

जैकी श्रॉफ की अटपटी तस्वीरों की फेहरिस्त में इस फोटों का भी जिक्र जरूर होता है।

उर्मिला मातोंडकर के साथ जैकी श्रॉफ की इस तस्वीर को कई बार मीम के तौर पर सोशल मीडिया पर इस्तेमाल किया गया है।