जानिए ‘न्यूड क्लिप लीक’ पर क्या बोलीं राधिका

मुम्बई। साल 2015 में राधिका आप्टे की न्यूड क्लिप ऑनलाइन लीक हो गई थी। ये अनुराग कश्यप की शॉर्ट फिल्म मैडली थी। राधिका की ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी। इसके बाद साल 2016 में भी आदिल हुसैन और राधिका आप्टे के बीच इंटीमेट सीन ऑनलाइन लीक हुए थे लेकिन राधिका ने हमेशा से ही इस मामले में एक सकारात्मक रवैया अपनाया है। सेक्रेड गेम्स की स्टार राधिका ने उस दौरान इस विवाद को हंसी में उड़ा दिया था और उन्होंने कहा था कि उन्हें या उनके परिवार को ऐसी किसी भी चीज़ से फर्क नहीं पड़ता है। हाल ही में एक शो ‘फीट अप विद द स्टार्स’ में उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि वे अपनी लीक हुई क्लिप्स की वजह से किसी तरह का तनाव नहीं लेती हैं।
राधिका ने स्टायलिस्ट अनाएता श्रॉफ अडजानिया के शो में इस बारे में बात की और कहा कि ‘मैंने सबसे पहले इन क्लिप्स के बारे में अपनी मां से सुना था। किसी ने उनको ये क्लिप्स भेजे थे। इसके बाद मैंने अपने ड्राइवर से इन क्लिप्स के बारे में सुना। अब मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैं अब कुछ भी कर सकती हूं और उम्मीद करती हूं कि लोग इन चीज़ों के बारे में बेफिजूल की न्यूज़ नहीं बनाएंगे।’
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर राधिका की जबरदस्त मौजूदगी ने सोशल मीडिया यूज़र्स का ध्यान खींचा था और राधिका पर कई फनी और दिलचस्प मीम्स भी बने थे। आलम ये था कि नेटफ्लिक्स को कई सोशल मीडिया यूज़र्स ‘रैडफ्लिक्स’ तक कहने लगे थे। सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने के बाद राधिका ने कहा था कि ‘मैं बेहद खुश हूं। मेरे हिसाब से ये खास कॉम्प्लिमेन्ट है क्योंकि नेटफ्लिक्स एक शानदार प्लेटफॉर्म है। आखिर कौन नेटफ्लिक्स के प्रोजेक्ट्स का हिस्सा नहीं बनना चाहेगा? नेटफ्लिक्स क्वालिटी पर बहुत ज़्यादा ध्यान देता है क्योंकि ये एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है। वे आपको अपनी पसंद का टॉपिक, प्रोजेक्ट और क्रिएटिव कंट्रोल की आज़ादी देते हैं लेकिन वे क्वालिटी को लेकर बेहद संवेदनशील हैं।’