जानिए पद्मावत पर क्या बोले रणवीर सिंह
मुम्बई। बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ ने अपने ओपनिंग डे में अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वहीं फिल्म में रणवीर सिंह की अदाकारी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी बने रणवीर की दमदार ऐक्टिंग और गरजती हुई आवाज ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। रणवीर बताते हैं कि फिल्म ‘पद्मावत’ जब उनके पास आई थी तो कई लोगों ने उन्हें इस किरदार को करने से मना किय था। रणवीर के करीबियों का कहना था कि हीरो को एंटीहीरो वाली फिल्में नहीं करनी चाहिए।
आईएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर कहते हैं, ऑडियंस की तरफ से बेहिसाब प्यार मिले यह बहुत कम देखने को मिलता है। मैं दर्शकों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे अभिनय को लोगों ने बहुत सराहा है। धन्यवाद। बता दें, फिल्म में रणवीर की कमाल की एक्टिंग को देखते हुए कुछ क्रिटिक्स ने कहा कि रणवीर ने बॉलीवुड को जबरदस्त विलेन का किरदार दिया है।
इस दौरान रणवीर कहते हैं, ईमानदारी से कहूं, जब इस फिल्म का ऑफर मेरे पास आया था तो ज्यादातर लोगों ने मुझसे कहा था कि एक हीरो को एंटीहीरो वाले किरदार नहीं करने चाहिए। लेकिन मैंने एक एक्टर होने के नाते खिलजी को एक चैलेंज के तौर पर स्वीकार किया। मैं इस चैंलेंज को लेना चाहता था और भंसाली के इस विजन पर चलना चाहता था। मैं खुश हूं कि लोगों ने हमारी इस मेहनत को इतनी गौर से पहचाना और पसंद किया।