जानिए सलमान ने क्या दी यंगस्टर्स को सलाह
मुम्बई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान यूं तो बॉलिवुड में कइयों को सपॉर्ट कर चुके हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने यंग ऐक्टर्स को एक नई सलाह दी है। सलमान का कहना है कि यंग ऐक्टर्स को मल्टीस्टारर फिल्म करने से शर्म नहीं करनी चाहिए।
उनके करियर में एक टाइम ऐसा भी आया था जब उनके पास सोलो हीरो फिल्म नहीं थी। चाहकर और कोशिशों के बाद भी उन्हें सोलो हीरो के तौर पर कास्ट नहीं किया जा रहा था। तब उन्होंने मल्टीस्टारर फिल्म करनी अक्सेप्ट की।
सलमान को लगता है कि आज के यंग ऐक्टर्स को भी मल्टीस्टारर फिल्मों का हिस्सा बनना चाहिए। इसमें कोई शर्म नहीं करनी चाहिए। हमेशा ही आपके पास सोलो हीरो फिल्म हो, ये जरूरी नहीं। सिर्फ करियर को बचाना ही नहीं, इसके सलमान को दूसरे कई फायदे लगते हैं जैसे इसमें आपको समय कम देना पड़ता है।
अगर आप ही फिल्म के हीरो हैं, तो आपको 150 दिन तो उस फिल्म को देने ही होंगे, लेकिन अगर दो ऐक्टर फिल्म में हैं, तो दिन डिवाइड भी हो जाते हैं। यह बात सलमान ने तब कही, जब उनसे पूछा गया कि मल्टीस्टारर प्रोजेक्ट्स क्यों कम हो गए हैं। गौरतलब है कि वक्त, दीवार, अमर अकबर एंथनी, करण अर्जुन, चल मेरे भाई जैसी फिल्में अच्छी चलीं।