जानिए शहीद जवान के अंतिम संस्कार से भाजपा मंत्री को क्यों भगाया
गाजियाबाद। पुलवामा में आंतकवादियों के साथ मुठभेड़ में मेरठ के रहने वाले जवान अजय कुमार भी शहीद हुए थे। ऐसे में मंगलवार को गाजियाबाद के निवाड़ी में जवान का अंतिम संस्कार किया गया। राजकीय सम्मान के साथ उनको नम आंखो से विदाई दी गई। अंतिम विदाई के वक्त कई नेता भी मौजूद रहे हालांकि उस वक्त कुछ ऐसा हो गया कि भाजपा केन्द्रीय मंत्री को लोगों का गुस्सा झेलने पड़ गया। दरअसल केन्द्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह अंतिम विदाई के वक्त न सिर्फ कई बार हंसते हुए नजर आए बल्कि वो अंतिम संस्कार स्थल पर जूते पहन कर भी पहुंचे थे।
दरअसल मंगलवार को शहीद जवान अजय कुमार को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह, यूपी नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह, मेरठ भाजपा सांसद राजेन्द्र अग्रवाल और बीजेपी के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विनीत शारदा सहित कई नेता मौजूद रहे। दरअसल नेता अंतिम संस्कार स्थल पर जूते पहन कर पहुंचे थे जिसके चलते पहले ही जवान के शहीद होन से दुखी ग्रामीण और भड़क गए और नेताओं को जमकर खरी खोटी सुना दी। यहीं नहीं इसके पहले मंत्री सत्यपाल सिंह कई बार हंसते- मुस्कुराते भी नजर आए थे, जिससे लोग अधिक नाराज हो गए। बता दें कि इसका फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोगों का बढ़ता गुस्सा देख नेताओं और मंत्री जी ने तुरंत बाहर जाकर जूते उतार दिए और फिर वापस आकर अपनी जगह पर बैठ गए। हालांकि उस वक्त किसी ने ये वीडियो कैप्चर कर लिया, जिसके बाद से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और भाजपा नेताओं और मंत्री जी की काफी किरकिरी हो रही है। गौरतलब है कि हाल ही में पुलवामा में दो बार जवान शहीद हुए है। पहली बार जहां आंतकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे तो वहीं दूसरी बार मुठभेड़ में एक मेजर सहित चार जवान शहीद हुए थे। वहीं मुठभेड़ में तीन आंतकियों को मार गिराया था।