Breaking NewsEntertainmentSports

लता ने धोनी से कहा- मत होना रिटायर

मुंबई। भारतीय सिनेमा की दिग्गज गायिका एवँ स्वर कोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर ने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से रिटायरमेंट न लेने की अपील की है।

गौरतलब है कि 240 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप का सपना एमएस धोनी के 49वें ओवर में रनआउट होने के साथ ही टूट गया था। इसके बाद से ही धोनी के करियर को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं। इस बीच लता मंगेशकर ने ट्वीट कर भारतीय टीम के लिए गुलजार का गीत शेयर किया।

उन्होंने धोनी से अपील की कि वे रिटायर होने के बारे में सोचें भी नहीं। लता ने टीम इंडिया के लिए लिखा, ‘‘कल भले ही हम जीत ना पाए हों, लेकिन हम हारे नहीं हैं। गुलजार साहब का क्रिकेट के लिए लिखा हुआ ये गीत मैं हमारी टीम को डेडीकेट करती हूं।’’

Advertisements
Ad 13

दूसरे ट्वीट में लता ने लिखा, ‘‘नमस्कार एमएस धोनीजी। आजकल मैं सुन रही हूं कि आप रिटायर होना चाहते हैं। कृपया आप ऐसा मत सोचिए। देश को आप के खेल की जरूरत है और मेरी भी रिक्वेस्ट है कि रिटायरमेंट का विचार भी आप मन में मत लाईए।’’

इंग्लैंड में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में 240 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 221 पर सिमट गई। टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली केवल 1-1 रन बनाकर आउट हुए। मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रन और रविंद्र जडेजा ने 77 रन बनाए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button