Breaking NewsUttarakhand

जानिए टिहरी की वादियों में सरकार के खिलाफ क्यों गरजे अन्ना हज़ारे

टिहरी गढ़वाल, (जसवीर मनवाल)। प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे अपने दो दिन के दौरे के लिए उत्तराखंड आये हैं। अन्ना ने गुरुवार को टिहरी गढ़वाल में विशाल जनसभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन के तहत अन्ना हजारे 23 मार्च से दिल्ली में अनशन शुरू कर रहे हैं। इससे पहले आंदोलन के समर्थन में उन्होंने टिहरी और श्रीनगर में जनसभाएं आयोजित की।

इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए अन्ना ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार चरम पर है। इसे रोकने के लिये सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए और देश में एक सशक्त लोकपाल कानून बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में किसानों की दशा बेहद दयनीय है, जिसके चलते किसान आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं। किसानों को उनका हक़ नहीं मिल रहा है।

अन्ना ने सुझाव देते हुए कहा कि चुनाव में मतपत्रों के साथ ही ईवीएम पर प्रत्याशियों की फोटो होनी चाहिए। ताकि फोटो देखकर मतदाता अपनी पसंद का प्रत्याशी चुन सके। इसके साथ ही लोकपाल कानून जल्द संसद में पास होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जनता से धोखा किया है। आजतक भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग सका। जिसके चलते अब इस सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।  इस दौरान भारी संख्या में आसपास की जनता व ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्ना हज़ारे ने केंद्र सरकार पर अपने अंदाज़ में तंज़ कसते हुए कहा कि वे एक साधारण से मकान में रहते हैं, जहाँ उनके पास एक सोने के बिस्तर और खाने के बर्तन के अलावा कुछ भी नहीं है मगर उनका जीवन इतना आनंदमयी और सुकून भरा है जितना कि करोडपतियों का भी नहीं होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button