जन्मदिन मुबारक़ भाईजान
मुम्बई। बॉलीवुड के सुपरस्टार भाई सलमान का आज जन्मदिन है. इसके साथ ही सलमान भाई 52 साल के हो गए हैं. भाईजान को विनर टाइम्स की तरफ से जन्मदिन की मुबारक़बाद. लगभग 3 दशक के अपने बॉलीवुड करियर में सलमान ने कई उतार चढ़ाव देखे. इस बीच उन्होंने सफलता का स्वाद चखा और नाकामयाबी भी झेली.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. महज तीन दिनों में फिल्म ने 151 करोड़ रु. का शानदार कलेक्शन कर लिया है. 27 दिसंबर को 52 साल के होने जा रहे सलमान ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी (1988)’ में सपोर्टिंग किरदार निभाकर की थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही और उन्हें पहली सफलता सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘मैंने प्यार किया (1989)’ से मिली. लगभग 3 दशक के अपने बॉलीवुड करियर में सलमान ने कई उतार चढ़ाव देखे. इस बीच उन्होंने सफलता का स्वाद चखा और नाकामयाबी भी झेली.
1- सूर्यवंशी (1992)
सलमान खान के शुरुआती करियर पर ब्रेक डायरेक्टर राकेश कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (1992) ने लगाया. फिल्म फ्लॉप रही, साथ ही सलमान के लुक का काफी मजाक उड़ाया गया.
2- हैलो ब्रदर (1999)
सलमान खान ने अपने दोनों भाईयों सोहेल और अरबाज खान के साथ फिल्म ‘हैलो ब्रदर’ में काम किया. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म के सोहेल निर्देशक रहे. जबकि, अरबाज ने इंस्पैक्टर विशाल का किरदार निभाया. कपिल शर्मा के शो में सलमान खान ने इस फिल्म का जिक्र करते हुए बताया था कि उनके पिता सलीम खान ने पहली बार फिल्म को देखकर कह दिया था कि यह बिल्कुल नहीं चलेगी. और हुआ भी कुछ ऐसा ही.
3- लकी (2005)
डायरेक्टर राधिका राव की फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव (2005) में सलमान ने नई नवेली एक्ट्रेस स्नेहा उलाल को लॉन्च किया. ऐश्वर्या राय की तरह दिखने वाली स्नेहा और सलमान की ऑनस्क्रीन लव-स्टोरी किसी को रास न आई.
4- क्यों कि (2005)
प्रियर्दशन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्यों कि’ में सलमान एक नहीं बल्कि दो हीरोइन करीना कपूर और रिमी सेन के साथ सिनेमाघरों में उतरे. लेकिन इसमें सलमान का पागलपन दर्शकों को नहीं भाया.
साल 2006 में सलमान खान एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म ‘शादी करके फंस गया’ में नजर आए. न ही फैन्स को इनकी केमिस्ट्री पसंद आई और न ही फिल्म की कहानी.6- गॉड तुस्सी ग्रेट हो (2008)
काश! ये फिल्म सलमान नहीं करते तो बेहतर होता. हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रूस ऑलमाइटी’ की रीमेक में सलमान भगवान बने, लेकिन दर्शकों ने उन्हें सिरे से नकार दिया.
7- युवराज (2008)
साल 2008 सलमान के करियर के लिए खास नहीं रहा. सुभाष घई की फिल्म ‘युवराज’ कब आई और कब चली गई, किसी को खबर ही नहीं लगी.8- वीर (2008)
देखा जाए तो सलमान जब किसी फिल्म से एक्ट्रेस को लॉन्च करते हैं तो वह उनके करियर के लिए अच्छी साबित नहीं होती. जरीन खान के साथ ऐसा ही हुआ. सलमान ने साल 2008 में उन्हें फिल्म ‘वीर’ से लॉन्च किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई.
9- जय हो (2014)
2014 में आई फिल्म ‘जय हो’ ने सलमान खान की सफलता पर ब्रेक लगा दिया. सोहेल खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म कमाई के मामले में पीछे रह गई.
10- ट्यूबलाइट (2017)
साल 2017 ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ आई. सोहेल खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को रास नहीं आई. हाल इतना बिगड़ा कि सलमान खान को डिस्ट्रीब्यूटर्स को पैसे लौटाने पड़े.
ये हैं सलमान की सुपरहिट फिल्में
सलमान खान ने मैंने प्यार किया (1989), साजन (1991), करन अर्जुन (1995), जुड़वां (1997), प्यार किया तो डरना क्या (1998), हम दिल दे चुके सनम (1999), वॉन्टेड (2009), दबंग (2010), एक था टाइगर (2012), किक (2014), सुल्तान (2016), टाइगर जिंदा है (2017) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनकी 12 फिल्में अब तक 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी हैं. ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘सुल्तान’ ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.