जनसेवी भावना पांडे ने फिर दिखाया बड़ा दिल, पेश की मानवता की मिसाल
देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने एक बार फिर बड़ा दिल दिखाया है। उन्होंने फिर से कुछ ऐसा कार्य कर दिखाया है जो मानवता के लिए मिसाल बन गया है। बीमार पिता के इलाज के लिए मजबूरन सड़क पर चंदा मांगने वाली मासूम बच्चियों की आर्थिक मदद करते हुए उन्होंने 1 लाख 11 हजार रुपये की राशि दी है।
जनसेवी भावना पांडे अपनी दरियादिली के लिए विख्यात हैं। इसी का परिचय देते हुए उन्होंने फिर से एक मजबूर परिवार की आर्थिक मदद की है। जब सरकारी अस्पतालों में इलाज न मिल पाए और जब आर्थिक तंगी आड़े आए, तो बेटियों को पिता के इलाज के लिए मजबूरन सड़क पर चंदा मांगने को उतरना पड़ता है। लेकिन राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने पहाड़ की इन बेटियों का दर्द समझा और उनकी मदद को हाथ बढ़ाए हैं। अपने पिता के इलाज के लिए अदिति और प्रज्ञा को भावना पांडे ने 1 लाख 11 हजार की राशि दी है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने इन बहादुर बेटियों के साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुसीबत में भी इन नन्ही बच्चियों ने हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कहा कि वे भी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कड़ी मेहनत एवं कठोर संघर्ष के बाद वे सफलता के इस मुकाम पर पहुंची हैं। उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इन बहादुर बेटियों को उन्होंने गोद ले लिया है और वे उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक का पूरा खर्च उठाने को भी तैयार हैं।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि पिछले दिनों हल्द्वानी से दिल को झकझोरने वाली तस्वीर सामने आई थी। बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लॉक के डारिया धान मिल निवासी गोपाल शर्मा को कुछ दिन पहले ब्रेन हेमरेज हो गया। उन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। आयुष्मान कार्ड नहीं चला तो डॉक्टरों ने गोपाल को निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया। वहां इलाज पर कई पैसे खर्च हुए लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया। सफदरजंग अस्पताल में गोपाल शर्मा आईसीयू में भर्ती हैं।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि इस परिवार के पास इलाज के लिए पैसे नहीं बचे हैं। पिता के इलाज के लिए कुछ पैसे इकट्ठे हो जाएं, इसके लिए गोपाल की दो बेटियां 8 साल की अदिति और 7 साल की प्रज्ञा सड़कों पर भटक कर लोगों से चंदा मांग रही हैं। कुछ लोग मदद कर रहे हैं, लेकिन वो पर्याप्त नहीं है। ऐसे में इन बच्चियों की मदद के लिए वे स्वंय आगे आईं हैं।
भावना पांडे ने बच्चियों को उनके पिता के इलाज के लिए 1 लाख 11 हजार रुपए की राशि दी है। भावना पांडे ने बच्चियों से कहा है कि अगर वो चाहें तो उनकी पढ़ाई का सारा खर्च वे स्वयं उठाना चाहती हैं। भावना पांडे ने बच्चियों को आश्स्त किया है कि वे भविष्य में भी उनकी हर संभव मदद करेंगी।
भावना पांडे ने उत्तराखंड सरकार और प्रदेश के सभी विधायकों से भी अपील की है कि वे भी इन दोनों बच्चों की आर्थिक सहायता करें। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखण्ड की बेटियों का अपमान नहीं होने देंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी बेटी परेशान है व आर्थिक रूप से कमजोर है वे उसकी मदद के लिए सदैव तत्पर हैं।
जनसेवी भावना पांडे के इस सराहनीय कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है। वहीं भावना पांडे की पहल के बाद दबाव में आई उत्तराखंड सरकार ने भी अब इन बच्चियों की मदद का ऐलान किया है। इसके साथ ही जनसेवी भावना पांडे से प्रेरित होकर कईं अन्य सामाजिक संगठन भी अब इस परिवार की मदद की बात कह रहे हैं।
देखिए वीडियो-