जनसेवी भावना पांडे ने मुख्यमंत्री धामी की ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई एवं शुभकामनाएं, कही ये बात
देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने चंपावत उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत प्राप्त करने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी एक बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे और उत्तराखंड की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने सीएम धामी से अपील करते हुए कहा कि “आपने पूरे पांच साल तक युवा मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करना है, जो पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं एवँ शिक्षा समेत सभी आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध करवा सके।”
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने पहाड़ की पीड़ा बयां करते हुए कहा कि पहाड़ों में आज भी सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने बागेश्वर का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ पर पुरकोट गांव जो बागेश्वर से ऊपर, बालीघाट से ऊपर है पन्नरपाली से पुरकोट गाँव को सड़क मार्ग से जोड़ा जाए। साथ ही वहाँ इंटरमीडिएट कॉलेज बनाया जाए जिससे पुरकोट ग्राम सभा एवँ गर्बडीयार गाँव समेत आसपास के सभी बच्चों को शिक्षा मिल सके।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ पुरकोट गाँव के बच्चे रोज़ाना 7 किलोमीटर पैदल पथरीले रास्तों पर चलकर हड़बाड़ क्षेत्र में पढ़ने जाते हैं। इन मासूम बच्चों के जीवन को जंगली जानवरों का भय भी बना रहता है। इन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था एवं सुरक्षा के बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए।
उन्होंने उत्तराखंड के मौजूदा हालातों का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आज तमाम अपराधी शरण लिए हुए हैं। हरिद्वार एवँ देहरादून समेत पूरे पहाड़ में अपराधी तेजी से घुसपैठ करते जा रहे हैं। आलम ये है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के बाद अब बदमाश देवभूमि उत्तराखंड को सॉफ्ट टारगेट समझकर यहाँ का रुख कर रहे हैं। उन्होंने पंजाबी गायक सिधु मुसेवाला हत्याकांड का उदाहरण देते हुए कहा कि इस जघन्य हत्याकांड के आरोपी देहरादून से गिरफ्तार किये गए। जिससे उत्तराखंड की बहन-बेटियों समेत समस्त जनता के भीतर असुरक्षा का भाव एवं भय व्याप्त है।
जनसेवी भावना पांडे ने मांग करते हुए कहा कि पुरकोट गाँव को हड़बाड़ क्षेत्र से सड़क मार्ग से जोड़ा जाए और जो रास्ता अधूरा पड़ा है उसे पूरा बनाया जाए। उन्होंने बताया कि आज से कुछ वर्षों पूर्व उन्होंने बच्ची सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान उनसे निवेदन करके बालीघाट से व पन्नरपाली से ऊपर स्थित गांव तक सड़क का निर्माण करवाया था किन्तु इसके बाद से ही ये मार्ग अधूरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के लिए लगभग 2 किलोमीटर मार्ग के लिए मुआवजा भी मिल चुका है, जो शायद ठेकेदार ठिकाने लगा चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवँ लोक निर्माण विभाग मंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि इसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए यहाँ सड़क का निर्माण करवाया जाए।
उन्होंने क्षेत्र में स्थित गौरी उड़ियार मन्दिर का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा इस क्षेत्र को कुमाऊँ मण्डल के 8वें पर्यटन स्थल का दर्जा दिया गया है, जिसका उल्लेख यहाँ लगे विभाग के एक बोर्ड पर भी किया गया है किन्तु यहां तक पहुंचने के लिए आज तक पक्की सड़क (मोटर मार्ग) की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जो बेहद शर्मनाक बात है। उन्होंने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से माँग करते हुए कहा कि तत्काल इस धार्मिक स्थल की सुध लेकर मन्दिर का जीणोद्धार किया जाए एवँ यहां तक पहुंचने के लिए सड़क मार्ग का निर्माण करवाया जाए।
उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को अवगत करवाते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री पिथौरागढ़ जिले के पांखू में कोटगाड़ी मां भगवती के मन्दिर दर्शन करने गए तो उन्हें उस मार्ग से ले जाया गया जो सही बना हुआ था जिस वजह से उनका ध्यान उस मार्ग की ओर नहीं गया जो बागेश्वर और हल्द्वानी से इस मंदिर को ओर आता है। ये मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के कुमाऊँ मण्डल में इतने पवित्र, रमणिक स्थल, पर्यटक स्थल एवँ देवस्थान मौजूद हैं किन्तु सरकार का उस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ में स्थित शक्तिशाली कोटगाड़ी मां भगवती माई के मंदिर तक अभी तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है, जो बेहद दुख की बात है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने पुनः मुख्यमंत्री धामी को उनकी ऐतिहासिक जीत पर शुभकामनाएं एवँ बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि वे निरन्तर उत्तराखंड के हित के लिए कार्य करेंगे एवँ सीएम योगी के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्हीं की तरह अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे व प्रदेश को विकास के मार्ग पर आगे ले जायेंगे।