Breaking NewsUttarakhand

जनसेवी सुमन काला ने लॉकडाउन का पालन करने का आह्वान किया, कहा- घर पर रहें, सुरक्षित रहें

देहरादून। उत्तराखंड की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवँ राज्य आंदोलनकारी सुमन काला ने लॉकडाउन को लेकर अपने विचार व्यक्त किये हैं। उन्होंने ‘विनर टाइम्स’ को बताया कि एक ओर जहाँ लॉकडाउन के कईं बुरे नतीजे सामने आ रहे है तो वहीं इससे बहुत सारे फायदे भी हुए है।

उन्होंने लॉकडाउन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लॉकडाउन की वजह से अब लोग अपने परिवार को समय देने लगे हैं। साथ ही लोग एक दूसरे की इज्जत करने लगे है। यही नहीं लोग एक दूसरे की मदद को भी आगे आने लगे हैं। लोगो को ये पता चल गया है कि बुरे वक्त में अपने ही काम आते है।

उन्होंने कहा कि लोगो को यह ज्ञान हो गया है कि न ही सोना, ना चांदी और ना ही बहुत अधिक रुपया-पैसा काम आता है बल्कि अन्न ही बुरे वक्त में हमेशा काम आता है। इसलिए किसानों की हमेशा मदद करो और जितना हो सके सभी लोग हर बरसात में 10 पेड़ लगाओ व अपनी धरती को बचाओ।

Advertisements
Ad 13

उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाना पड़ेगा, तभी हमारी धरती बच पाएगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए धरती को हरा-भरा रखना बहुत अनिवार्य है, वरना हमारी आनेवाली पीढ़ी हमको कभी माफ नही करेगी। कोरोना ही नही हमें हर बीमारी से लड़ने के लिए अपना खान-पान, अपनी जीवन शैली, अपना व्यवहार, अपनी सोच एवँ अपनी कार्यशैली सभी में बदलाव लाने पड़ेंगे तभी हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

समाजसेवी सुमन काला ने कहा कि हमें अपनी नदियों, पोखरों, नहरों, तालाबों एवँ समुद्र को भी साफ रखना पड़ेगा तभी जीव जंतुओं का अस्तित्व बरकरार रहा पायेगा और उनकी प्रजातियां विलुप्त होने से बच पाएंगी। कहने का तात्पर्य ये है कि एक कोरोना ही नही, हर बीमारी बड़ी है। अगर हम अपनी साफ-सफाई पर ध्यान दें, सभी का साथ दे, हर किसी की मदद को आगे आयें और बचत भी उतनी ही करें जितनी कि बुरे वक्त में हमारे काम आ सके तो निश्चय ही विकट परिस्थितियों और कोरोना जैसी महामारी पर विजय प्राप्त होगी।

उन्होंने जनता से निवेदन करते हुए कहा कि हमेशा मास्क पहनिए और हाथों को हमेशा धुलते रहें। फल और सब्जियों को आधे घंटे तक नमक के पानी में भिगोकर रखिये। उसके बाद ही पकाइये तो कोई गंदगी ही नही रहेगी, बैक्टीरिया या कीड़े मकोड़े भी नही रहेंगे। हमेशा लॉकडाउन का पालन कीजिये, सरकार का साथ दीजिये। सरकार ने ये सब हमारी ही भलाई के लिए किया है। घर में रहिए और सदा खुश रहिए। अपनों के साथ रहिए, ऐसा मौका कभी-कभी आता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button