जनता ने चालीस साल का ट्रेंड बदलकर रख दिया: पायलट
अजमेर। राजस्थान के उपचुनाव से कांग्रेस खेमा बेहद खुश नजर आ रहा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का कहना है कि इन चुनावों ने चालीस साल के ट्रेंड को बदलकर रख दिया है।
पायलट ने कहा कि राजस्थान में अजमेर व अलवर लोकसभा सीट तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी जहां काबिज थी, वहां कांग्रेस जीती है, यह पूरे उत्तर भारत और देश के लिए संदेश है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के जुमले अब चलेंगे नहीं, झूठे वादे भी नहीं चलेंगे। भाजपा की सरकार केंद्र में है भाजपा की सरकार राज्य में है, जनता ने दोनों को नकारा है।
पायलट का कहना है कि हमें लगता है कि बीजेपी को रिजेक्ट करने के लिए जनता ने मन बना लिया है। जिन दोनों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है, वे अब तक बीजेपी के पास थीं। राजस्थान में चालीस सालों से हमेशा रूलिंग पार्टी ही बायइलेक्शन जीतती हैं, लेकिन इस बार लोकसभा के बायइलेक्शन में यह नजर नहीं आ रहा है।