जरूरतमंदों की मदद को आगे आया वॉइस ऑफ नेशन सहायता फण्ड
देहरादून। नगर के गांधी ग्राम में वॉयस ऑफ नेशन सहायता फण्ड, दून फ्री फ़ूड फाउंडेशन एवं इंगेजिंग यंग इंडिया संस्था ने मिलकर जरूरतमंदों के लिए मदद के तहत सचिन वर्मा अश्वनी कुमार, राधेश्याम, निखिल अग्रवाल एंव आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने भूख से पीड़ित लोगों की पुकार पर व एंव सडको के किनारे प्रवास करते लोगों को खाना, रस, बिस्कुट एवँ पानी वगैरह का वितरण किया। साथ ही लोगो को सैनेटाइज करके उन्हे इस आपदा कि घडी में खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाये सम्बन्धित जानकारी दी।
इससे पूर्व वॉयस ऑफ नेशन के चेयरमैन मनीष वर्मा ने देहरादून के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लॉक डाउन में फंसे जरूरतमन्दों, गरीबों एवँ भूखे लोगों को खाद्य सामग्री वितरित कर उनकी सहायता की थी। इस दौरान भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े थे, उक्त सभी लोगों को श्री वर्मा द्वारा राहत प्रदान की गई।
वहीं वॉयस ऑफ नेशन के मनीष वर्मा द्वारा स्थापित फण्ड के अंतर्गत वेस्टर्न यूनियन देहरादून के सचिन वर्मा एवँ डॉ. आर के गुप्ता ऋषिकेश के सहयोग से फ़ूड पैकेट का वितरण किया गया। इन पैकेट्स में आटा, नमक, दाल, बिस्कुट, पानी, फ्रूटी, रस व अचार दिया गया।
संकट की इस घड़ी में मनीष वर्मा ने जनता से अपील की है कि आप भी आगे आकर अपना सहयोग दे सकते है। वॉयस ऑफ नेशन सहायता फण्ड के द्वारा इन दिनों रात्रि में भी सेवा कार्य किया जा रहा है। इस दौरान लाडपुर व रायपुर के क्षेत्र में फादर रेव. राजकुमार (चर्च) के लिये सचिन वर्मा, कुंवर आदित्य सिंह एवँ सिद्धार्थ वर्मा रात्रि भोजन की सामग्री वितरित कर रहे है।