Breaking NewsNational

जय ललिता को पड़ा दिल का दौरा

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद आज उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है और अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों का विशेषज्ञ दल उनके स्वास्थ्य पर गहराई से नजर रख रहा है। जयललिता दो माह से भी ज्यादा समय से इस अस्पताल में भर्ती हैं और उनका उपचार किया जा रहा है। अपोलो अस्पताल ने आज सुबह एक ट्वीट में बताया कि चिकित्सक उनकी स्थिति पर करीबी निगाह रखे हुये हैं और अपनी ओर से ‘सर्वश्रेष्ठ’ करने का प्रयास कर रहे हैं।

तमिलनाडु की 68 वर्षीय मुख्यमंत्री जयललिता को हृदय संबंधी समस्या में सहायक उपकरण ‘‘एक्स्ट्राकॉरपोरल मेम्ब्रेन ऑक्सीजेनेशन’’ (ईसीएमओ) पर रखा गया है और हृदयरोग विशेषज्ञ समेत तमाम चिकित्सक उनका इलाज कर रहे हैं। अस्पताल के बाहर महिलाओं समेत अन्नाद्रमुक के सदस्य बड़ी संख्या में जयललिता की खरियत जानने के लिए एकत्र हैं। यहां सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत कड़ी कर दी गयी है। पार्टी के चिंतित समर्थक उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक टीके राजेन्द्रन ने रविवार को सभी पुलिसकर्मियों को ‘अगला आदेश जारी होने तक’ आज से ड्यूटी पर तैनात रहने को कहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों को अगले आदेश मिलने तक अपनी वर्दी और वाहन पर कानून एवं व्यवस्था बंदोबस्त ड्यूटी के लिए तैनात रहना है।’’ अपोलो अस्पताल के मुख्य संचालन अधिकारी डॉ. सुबैया विश्वनाथन ने जयललिता की हालत अचानक बिगड़ने की घोषणा करते हुए एक वक्तव्य में कहा, ‘‘उनका उपचार हृदयरोग विशेषज्ञों, पल्मोनोलॉजिस्ट और गंभीर स्थिति देखभाल विशेषज्ञों समेत विशेषज्ञ चिकित्सकों का एक दल कर रहा है और स्थिति पर नजर रख रहा है।’’
जयललिता की तबियत बिगड़ने के बाद तमिलनाडु के राज्यपाल चौधरी विद्यासागर राव रविवार रात विमान द्वारा मुंबई से चेन्नई आये और अस्पताल पहुंचकर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी ली। चौधरी विद्यासागर राव महाराष्ट्र के भी राज्यपाल हैं। केन्द्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन आज सुबह यहां हवाई अड्डे पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं ने जयललिता के स्वास्थ्य में पूर्ण सुधार की कामना की है और उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि जयललिता जल्द स्वस्थ होंगी और अपना आधिकारिक दायित्व फिर से संभालेंगी। अन्नाद्रमुक के मंत्री रविवार से अस्पताल में ही रूके थे और आज सुबह वहां से गए। उन्होंने वहां प्रतीक्षा कर रहे मीडिया के लोगों से बातचीत नहीं की।
जयललिता को दिल का दौरा पड़ने की खबर सुनने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल के बाहर एकत्रित हो गये। मध्य रात्रि को बारिश होने के बावजूद कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर खड़े रहे और ‘अम्मा’ (मां) के स्वास्थ्य में सुधार के लिये प्रार्थना कर रहे हैं।तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता को उनके समर्थक प्यार से ‘‘अम्मा’’ कहते हैं। अभिनेता और पार्टी समर्थक ‘गुंडु’ कल्याणम् ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को ईश्वर पर पूरा भरोसा है और उन्होंने भरोसा जताया कि जयललिता जल्द स्वस्थ हो जाएंगी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, द्रमुक नेता एम करुणानिधि, उनके पुत्र एवं विपक्ष के नेता एमके स्टालिन, केन्द्रीय मंत्रियों, कांग्रेस के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्रियों और अनेक नेताओं ने जयललिता के स्वास्थ्य पर चिंता जतायी है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उल्लेखनीय है कि बुखार और शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में यहां उनका श्वांस की समस्या तथा संक्रमण का भी इलाज किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button