रेलवे स्टेशन पर युवक ने युवती के साथ की गन्दी हरकत, वीडियो हुआ वायरल

मुंबई। मायानगरी मुम्बई से एक वीडियो क्लिप सामने आयी है। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। आइये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या है इस वीडियो में :- दरअसल नवी मुंबई में एक शख्स ने रेलवे स्टेशन पर युवती को जबरन किस कर लिया। घटना के दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए स्टेशन पर निगाह रखे थे। अचानक उनकी नजर आरोपी की हरकत पर गई, जिसके बाद वे फौरन मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी को धर दबोचा। घटना से जुड़ी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रही है।
यह घटना गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे की है। तुर्भे रेलवे स्टेशन से जुड़ी घटना के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, थाणे की ओर जाने वाली ट्रेन पकड़ने जा रही महिला प्लैटफॉर्म की ओर बढ़ रही थी। चंद सेकेंड बाद उसके पीछे-पीछे एक शख्स आया। वह एकदम से आकर उसे पकड़ता है और जबरन किस करने लगता है। महिला तुरंत विरोध जताती है और उसे पीछे की ओर धकेलती है, जिसके बाद वह पीछे हटता है और चला जाता है।
आरोपी स्टेशन से भाग पाता, इससे पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी की पहचान 43 वर्षीय नरेश जोशी के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया, “महिला उसे नहीं जानती थी, इसलिए उसने उसका विरोध किया। हालांकि, कुछ सेकेंड बाद आरोपी ने उसे बुरी तरह कस के पकड़ा और उसके गाल पर किस करने लगा।”
पुलिस जोशी की बेहूदा हरकत से पहले ही उस पर निगाह बनाए हुए थी, क्योंकि वह उन्हें संदिग्ध नजर आ रहा था। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354(ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूला है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि कहीं आरोपी हिस्ट्रीशीटर तो नहीं है।