करवा चौथ व्रत के पावन अवसर पर जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने दी शुभकामनाएं
देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने करवा चौथ व्रत के पावन अवसर पर माताओं, बहनों एवँ बेटियाँ समेत समस्त मातृशक्ति को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने शुभकामना सन्देश में जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि करवा चौथ के इस पावन अवसर पर ईश्वर आप सभी माताओं, बहनों व बेटियों के व्रत को सफल एवँ प्रार्थना को पूर्ण करें। ऐसी प्रभु से कामना है।
उन्होंने कहा कि करवा चौथ व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है। यह व्रत सुहागिन महिलाओं के बड़े व्रतों में से एक है। करवा चौथ का व्रत सिर्फ व्रत न होकर बल्कि पति-पत्नी के रिश्ते की पवित्रता, प्रेम, सम्मान और समर्पण का भी प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि इस बार पंचांग के अनुसार साल 2021 का करवा चौथ व्रत 24 अक्टूबर दिन रविवार को रखा गया। इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं।
इस व्रत के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस व्रत की शुरुआत सरगी खाकर की जाती है और फिर दिन के समय विधि-विधान से माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा करने के बाद करवा माता की कथा सुनी जाती है। रात के समय चांद को अर्घ्य देकर पति के हाथों पानी पीकर यह व्रत संपन्न होता है। इसके बाद पति-पत्नी एक साथ बैठकर खाना खाते हैं।
भावना पांडेय ने कहा कि आज के समय में सिर्फ पत्नियां ही नहीं, बल्कि पति भी अपने जीवन संगिनी के लिए निर्जला व्रत रखते हैं। उन्होंने सभी को इस अवसर पर बधाई दी।