Breaking NewsUttarakhand

बाबा केदार के दर्शन करने केदारनाथ धाम पहुंची जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे

देहरादून। जनता कैनिबेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे बाबा केदार के दर्शन करने केदारनाथ धाम पहुंची। इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सरकार से सैन्य धाम को लेकर सवाल पूछे।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने इस वीडियो में कहा कि उन्होंने हाल ही में जनता कैबिनेट पार्टी का गठन किया है, जिसका चुनाव चिन्ह क्रेन है। पार्टी के उज्ज्वल भविष्य और सभी की कुशलता की कामना करने वे बाबा केदारनाथ के दर पर आई हैं।

JCP AD

उन्होंने कहा कि हैलीकॉप्टर सेवा न मिल पाने की वजह से उन्हें काफी परेशानियों से जुझना पड़ा और वे सुबह 2 बजे से पैदल चलकर सुबह 9 बजे केदारनाथ धाम पहुंचीं। उन्होंने कहा कि आज सुबह 8:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केदारनाथ पहुंचे हैं, तो इस मौके मैं सरकार से कुछ सवाल पूछना चाहती हूँ।

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि हिमालय पर चारधाम स्थित हैं इसी प्रकार पांचवां धाम भी सैन्यधाम के रूप में यहाँ बनने जा रहा है। उन्होंने पूछा कि हिमालय पर बनने वाला सैन्यधाम राज्य स्तर का होगा या राष्ट्रीय स्तर का?

भावना पांडे ने मांग करते हुए कहा कि यहाँ राष्ट्रीय स्तर के सैन्यधाम का निर्माण होना चाहिए, जिससे उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सन 1962 और 1971 के युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को नमन करने समस्त राष्ट्र से लोग यहाँ पहुंचेंगे। इससे श्रद्धालुगण यहाँ चारधाम की यात्रा करने के साथ ही अपने वीर पूर्वजों को भी नमन कर पाएंगे।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने वीडियो के ज़रिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि आपने 2019 के आम चुनाव से पहले उत्तराखंड में पाँचवा धाम राष्ट्रीय स्तर के सैन्य धाम के रूप में बनाने की घोषणा की थी, आपके उस वायदे का क्या हुआ?

उन्होंने उत्तराखंड सरकार पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य सरकार कभी देहरादून के रायपुर में कचरे के ढ़ेर पर तो कभी पुरोला में सैन्यधाम बनाने की घोषणा कर देती है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार ये बात स्पष्ट करे कि यहाँ सैन्य धाम राज्य स्तर का बनेगा या राष्ट्रीय स्तर का।

सोशल मीडिया पर जारी किए गए अपने इस वीडियो के द्वारा जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने समस्त उत्तराखंड वासियों एवँ देशवासियों को गोवर्धन पूजा एवँ भैयादूज की शुभकामनाएं प्रेषित की।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button