भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार की पहल का जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने किया स्वागत, कही ये बात
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ धामी सरकार की पहल का स्वागत किया है। उन्होंने भ्रष्टाचारी आईएएस अधिकारी पर मुख्यमंत्री धामी द्वारा लिए गए सख्त एक्शन को एक साहसी व बड़ा कदम बताया, साथ ही अन्य भ्रष्ट अधिकारियों व नेताओं के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि आईएएस रामविलास यादव को आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में कल देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद ये कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि धामी सरकार की भ्रष्टाचार के विरुद्ध ये कोशिश वाकई सराहनीय है।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि ये उत्तराखंड का दुर्भाग्य ही है कि प्रदेश में अधिकतर बड़े पदों पर बाहरी राज्यों से आये अधिकारी काबिज़ हैं। इनमें से कईं अधिकारी सरकार की नाक के नीचे खुलेआम भ्रष्टाचार को अंजाम देकर अकूत संपत्ति जमा करने में जुटे हुए हैं किन्तु इन पर अंकुश लगाने की जहमत कोई नहीं उठाना चाहता। उन्होंने कहा कि आईएएस रामविलास यादव तो सिर्फ एक उदाहरण मात्र हैं, ऐसे कईं बागड़बिल्ले उत्तराखंड में मौजूद हैं जो धड़ल्ले से प्रदेश में भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तराखंड में मंत्रियों, नेताओं व अधिकारियों को वो सारी सुख-सुविधाएं मुहैया हैं जो आम आदमी को नहीं मिल पाती बावजूद इसके कुछ लोग अपने पद का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार जैसे घिनौने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इन बड़े लोगों की बेहिसाब संपत्ति के बारे में पूछने वाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि इन मंत्रियों, नेताओं और अधिकारियों के अलग-अलग जगहों पर कईं बंगले, फार्महाउस, गाड़ियां, भारी मात्रा में ज्वैलरी और नोटों से भरे अनेक बैंक अकाउंट होते हैं। अब सवाल ये उठता है कि आखिर इतनी दौलत इन्होंने जुटाई कैसे ? बगैर भ्रष्टाचार किये ऐसा कर पाना मुमकिन नहीं।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने मुख्यमंत्री धामी से मांग करते हुए कहा कि राज्य में पनप रहे और उत्तराखंड को तेजी से भीतर से खोखला करने पर तुले इन भ्रष्टाचारियों की पूरी फेहरिस्त तैयार कर इनकी आय से अधिक अवैध संपत्तियों की जांच करवाई जाए व दोषी पाए जाने वाले सभी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। तभी देवभूमि का भला हो पाएगा।