Breaking NewsUttarakhand

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने तुड़वाया गोल्डन गर्ल दिलराज कौर का अनशन, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने दुर्गा महानवमी के अवसर पर बेटियों के सम्मान में एक पहल करते हुए गोल्डन गर्ल दिलराज कौर का अनशन तुड़वाया।

आपको बता दें कि दिलराज कौर पिछले काफी समय से राज्य सरकार से अपनी नौकरी की मांग को लेकर अनशन कर रही थीं। शारिरिक रूप से दिव्यांग दिलराज कौर शारिरिक तौर पर लाचार होने के बावजूद शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं, जिस वजह से वे गोल्डन गर्ल के नाम से भी मशहूर हैं।

दिलराज कौर के द्वारा ये महान उपलब्धि हासिल करने पर तत्कालीन सरकार के द्वारा उन्हें सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की गई थी, जो उन्हें अभी तक नहीं मिली। अपनी इस मांग को लेकर गोल्डन गर्ल दिलराज कौर पिछले काफी समय से अनशन कर रही थीं किन्तु इस दौरान सरकार के किसी नुमाइंदे या किसी जनप्रतिनिधि ने इनकी सुध नहीं ली। आखिरकार जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने आज दुर्गा महानवमी के अवसर पर दिलराज कौर का अनशन तुड़वाया।

दिलराज कौर के समर्थन में खड़ी हुईं जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने इस मौके पर कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार युवाओं के प्रति पूरी तरह से उदासीन बनी हुई है। बीजेपी का ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा सिर्फ बातों तक ही सीमित है, वो उसे अमलीजामा पहनाने में कोई रूचि नहीं रखती।

Advertisements
Ad 13

उन्होंने कहा कि चाहे भाजपा की सरकार हो या फिर कांग्रेस की इन दोनों ही सरकारों ने युवाओं एवँ महिलाओं के प्रति बेरुखी का रवैया अपनाया। पिछले 21 वर्षों के इन सरकारों के कार्यकाल में बेरोजगार युवाओं और महिलाओं ने खुद को ठगा हुआ सा महसूस किया है।

उन्होंने दिलराज कौर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब राज्य की होनहार प्रतिभा गोल्डन गर्ल दिलराज कौर का ये हाल है तो आम बेरोजगार युवाओं की स्थिति का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे राज्य के बेरोजगार युवाओं के साथ खड़ी हैं। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि अगर उत्तराखंड में जनता कैबिनेट पार्टी की सरकार बनीं तो वे सर्वप्रथम अपनी प्राथमिकता के तौर पर बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के हितों के लिए कार्य करेंगी, जो भाजपा के राज में आज सड़कों पर हैं।

इसके साथ ही भावना पांडे ने ऐलान करते हुए कहा कि यदि कोई भी दिलराज कौर जैसा सरकार की नीतियों से सताया हुआ युवा हो तो वो उनसे सीधा संपर्क कर सकता है। वे उनकी समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेता बस दल बदलने में व्यस्त हैं, इन्हें आमजन की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में राज्य की जनता बड़ा परिवर्तन कर भाजपा और कांग्रेस जैसे दलों को उत्तराखंड की सत्ता से उखाड़ फेंकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button