Breaking NewsUttarakhand

भर्ती घोटाले पर मुख्यमंत्री धामी के एक्शन को लेकर जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, उत्तराखंड की बेटी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने भर्ती घोटाले पर मुख्यमंत्री धामी द्वारा लिए गए एक्शन की सराहना की है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश में बेरोजगार युवाओं का हक़ छीना जा रहा है। भर्ती घोटालों को लेकर रोज नये-नये खुलासे हो रहे हैं। राज्य के मंत्री, नेता और रसूखदार लोग अपनी पहुंच का फायदा उठाकर अपने रिश्तेदारों एवं करीबियों की सरकारी नौकरियों में नियुक्तियां करवाते आये हैं। इस धांधली के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पूरी तरह जिम्मेदार हैं।

वहीं भर्ती घोटाले की जाँच को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उठाए गए कदम की वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने सराहना की है। उन्होंने कहा कि स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसटीएफ ने जांच शुरू की थी। पेपर लीक विवाद के बीच पहले अध्यक्ष एस राजू ने सीएम के दबाव पर नैतिकता के तहत अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 13 अगस्त को सरकार ने आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी को हटा दिया। चूंकि बडोनी सचिवालय सेवा के अधिकारी हैं, इसलिए उन्हें सचिवालय में बतौर संयुक्त सचिव ज्वाइनिंग दी गई थी। वहीं अब सचिव, सचिवालय प्रशासन विनोद कुमार सुमन ने संतोष बडोनी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सिफारिश के बाद अब विधानसभा में हुई करीब 231 विवादित नियुक्तियों पर भी तलवार लटक गई है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण इन सभी विवादित नियुक्तियों की जांच के आदेश दे सकती हैं। विधानसभा की विवादित नियुक्तियों की जांच के मामले में उन्होंने कांग्रेस पर तंज किया कि वह अपनी राजनीतिक फ़ज़ीहत से बचने के लिए विरोध-प्रदर्शन का नाटक कर रही है। उसे डर सता रहा है कि जांच में पूर्व स्पीकर कुंजवाल के कार्यकाल में भर्ती हुए चहेते भी बाहर हो जाएंगे।

जनसेवी भावना पांडे ने सीएम धामी की  प्रशंसा करते हुए कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की सटीक और निर्णायक कार्रवाई से जनता में मुख्यमंत्री धामी के प्रति विश्वास बढ़ा है, जो  कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा। कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं अब वह आंदोलन का ढोंग कर रही है।

जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने उत्तराखंड के भोलेभाले नौजवानों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ किया है उसे राज्य की जनता कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से मांग करते हुए कहा कि अब मुख्यमंत्री की अग्नि परीक्षा का वक़्त है, उन्हें राजधर्म निभाते हुए अपने भ्रष्ट मंत्रियों एवं नेताओं के विरुद्ध भी कड़ा कदम उठाना होगा तभी इस प्रदेश का कल्याण हो पायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button