जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड को लेकर एक बार फिर जाहिर की चिंता, सरकार से की ये माँग
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, देवभूमि की बेटी एवं जनता कैनिबेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड राज्य को लेकर एक बार फिर अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड के हित को ध्यान में रखते हुए सरकार मजबूत कदम उठाए।
मीडिया को दिये अपने एक बयान में देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि आज उत्तराखंड की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है। प्रदेश में जहाँ देखो बाहरी राज्यों से आये हुए लोग ही नज़र आते हैं। यही नहीं राज्य की तमाम नौकरियों में भी आज बाहरी राज्यों के लोग ही काबिज हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के तेजी से बढ़ते क्राइम ग्राफ के लिए भी बाहरी राज्यों के कुछ लोग ही जिम्मेदार हैं, जो देवभूमि को अपनी शरण स्थली बनाये हुए हैं और यहाँ पनाह लेकर बड़े अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि आज प्रदेश के भीतर बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। शांत और अपराध मुक्त रहने वाले पहाड़ों में भी अब बड़ी-बड़ी आपराधिक वारदातें होने लगी हैं। वहीं पिछले कुछ वर्षों में पहाड़ी इलाकों में पड़ोसी राज्यों के लोगों की घुसपैठ तेजी से बढ़ी है। यही नहीं इन बाहरी लोगों के द्वारा उत्तराखंड में धड़ल्ले से ज़मीनों पर अवैध कब्जे किये जा रहे हैं। देवभूमि में आज नदी, नाले और जंगल से लेकर श्मशान भूमि तक सुरक्षित नहीं है। भूमाफियों ने सब जगह अवैध कब्जे कर प्लाटिंग कर दी है।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बाहरी लोगों की भारी तादाद से आम उत्तराखंडी बेहद दुखी हैं। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के हाथों से रोजगार छीनकर बेचा जा रहा है। युवा मजबूर होकर सड़कों पर अपना हक़ मांग रहा है व न्याय की गुहार लगा रहा है किंतु सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने धामी सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार शीघ्र ही उत्तराखंड के हित में ठोस निर्णय ले और बेरोजगार युवाओं को राहत प्रदान करने के लिए मजबूत कदम उठाये।