जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने युवा आक्रोश रैली में किया प्रतिभाग, कही ये बात
देहरादून। प्रसिद्ध समाजसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को अपना समर्थन देते हुए युवा आक्रोश रैली में प्रतिभाग किया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं ने शनिवार 2 अक्टूबर को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर देहरादून के गांधी पार्क से मुख्यमंत्री आवास तक कूच किया। इस दौरान उनके विरोध प्रदर्शन को समर्थन देने जेसीपी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे भी मौजूद रहीं।
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार राज्य के बेरोजगार युवाओं को मूर्ख बनाकर उनको छलने का कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के बेरुखी पूर्ण रवैये की वजह से आज उत्तराखंड का बेरोजगार युवा भूखमरी के कगार पर पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चाहे कांग्रेस की सरकार रही हो या फिर भाजपा की सभी ने राज्य के युवाओं को धोखा देने का काम किया है। आलम ये है कि आज प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा बेरोजगार बनकर दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है।
भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश की जनता का भाजपा व कांग्रेस से मोह भंग हो चुका है। अब उत्तराखंड की जनता राज्य में परिवर्तन चाहती है। युवा आक्रोश रैली इसी का उदाहरण है। इस अवसर पर भारी संख्या में उत्तराखंड के बेरोजगार युवा मौजूद रहे।