जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा- भर्ती घोटाले के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां हैं जिम्मेदार
देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखंड की बेटी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड में बड़े स्तर पर हुए भर्ती घोटालों को लेकर एक बार फिर अपना रोष प्रकट करते हुए विरोध जताया है। उन्होंने इस धांधली के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को जिम्मेदार ठहराया है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास और युवाओं को रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे करने वाली डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। आलम ये है कि प्रदेश में आज धड़ाधड़ भर्ती घोटालों की परतें खुल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन काल में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि यही हाल पूर्व में कांग्रेस की सरकार में भी रहा। कांग्रेस के कार्यकाल में भर्तियों में हुई धांधली की पोल भी अब खुल रही है। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा, वन दारोगा परीक्षा एवं विधानसभा में बैकडोर से नियुक्ति आदि तमाम परीक्षाओं में धांधली सामने आने के बाद से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में रोष व्याप्त है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि आज प्रदेश का युवा पूरी तरह से हताश व निराश हो चुका है। सालभर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला बेरोजगार युवा आज खुद को ठगा महसूस कर रहा है। अपने हक़ की मांग को लेकर मजबूरन युवाओं को सड़कों पर आंदोलन करना पड़ रहा है।
जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड में हुई सभी भर्ती परीक्षाओं में की गई धांधली की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की मिली भगत की वजह से आज उत्तराखंड के युवाओं की ये दुर्दशा हुई है। वहीं जांच के नाम पर युवाओं को गुमराह किया जा रहा है। आज प्रदेश का युवा इंसाफ मांग रहा है। उन्होंने भर्ती घोटालों को लेकर युवाओं के हक़ में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।