उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं व मातृशक्ति के लिए हुआ जेसीपी का गठन: भावना पांडे
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। जल्द ही विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा भी हो जाएगी। ऐसे में प्रत्येक राजनीतिक दल उत्तराखंड के चुनावी रण में विजयी पताका फहराने की कवायद में जुट गया है।
वहीं उत्तराखंड की सियासत में एक ऐसा दल भी है जो बिना किसी शोरशराबे के चुपचाप समाज सेवा कर रहा है और खामोशी के साथ चुनावी रणनीति पर काम करते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है। ये दल है “जनता कैबिनेट पार्टी” और जिसका चुनाव चिन्ह है क्रेन।
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवँ प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने इस राजनीतिक दल का गठन किया है। अपने राजनीतिक दल के बारे में बात करते हुए भावना पांडे कहती हैं कि उनका ये दल राज्य के बेरोजगार युवाओं व मातृशक्ति को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है।
भावना पांडे का कहना है कि वे पहाड़ की आंदोलनकारी बेटी हैं इसलिए वे बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के दर्द को आसानी से समझ सकती हैं। बीते 6 महीनों से वे उत्तराखंड में धरना प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं व महिलाओं के आंदोलन को सहयोग व समर्थन देती आ रही हैं।
भावना पांडे की सच्ची जनसेवा और मेहनत का ही नतीजा है कि वे आज उत्तराखंड की जनता के दिलों में बस चुकी हैं। जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे का कहना है कि माँ नंदा देवी और बाबा केदारनाथ ने उन्हें आशीर्वाद दिया है जिसके चलते वे इतना साहस जुटा पाईं और उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं व युवाओं के हित के लिए जनता कैबिनेट पार्टी का गठन किया।
जेसीपी मुखिया भावना पांडे के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पार्टी तैयारियों में जुट गई है। वे उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने जा रही हैं, जिसके लिए अगली 5 जनवरी तक वे अपने सभी प्रत्याशियों की सूची जारी कर देंगी।
भावना पांडे का कहना है कि इस बार बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की नहीं बल्कि जनता की कैबिनेट बनेगी और भारी मतों से जीतकर जनता कैबिनेट पार्टी उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि बीते 21 वर्षों में भाजपा और कांग्रेस ने बारी-बारी जो उत्तराखंड की दुर्दशा की है, प्रदेश की जनता इस बार उसका पूरा हिसाब लेगी और मतलबी दलों को सबक सिखाएगी।
उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसे राजनीतिक दलों के नेता सिर्फ वोट बैंक की सियासत करते हैं और वोटों की खातिर उत्तराखंड की भोली-भाली जनता से झूठे वायदे करके भ्रमित करते हैं। भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड की जागरूक जनता इस बार इन दलों के प्रलोभन ने नहीं आएगी। इस बार उत्तराखंड की जनता साफ छवि की ईमानदार जेसीपी की सरकार बनायेगी।