जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, किराया माफ करने की मांग की गई
देहरादून। रविवार दिनाक-17/05/20 को महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फारूक राव के नेतृत्व ने जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को मकानों में रह रहे असमर्थ किराएदारों व दुकानदारों का 3 माह का किराया माफ करने हेतु ज्ञापन दिया गया।
फारूक राव ने कहा कि जहा वर्तमान समय मैं पूरा विश्व कोरोना covid-19 महामारी का शिकार है ओर आज विश्व के अधिकांश देश कोरोना महामारी के संक्रमण पर अंकुश लगाने हेतु लॉकडाउन है। वर्तमान समय मैं हमारे देश के अनेक लोग कोरोना covid-19 के साथ साथ अन्य समस्याओं से भी झूझ रहे है।
उन्होंने कहा कि कोरोना covid-19 महामारी के चलते हुए रोजगार न होने के कारण किराएदार किराया देने मे सक्षम नही है, जब कमाने का कोई साधन ही नही है तो किराएदार किराया कहा से दे पाएगा। ज्ञापन में कहा गया कि संज्ञान में आया है कि बहुत से मकान-दुकान मालिक किराएदारों को फ़ोन व मेसेज कर किराया देने पर दबाव बना रहे है, जिस कारण किरायेदार मानसिक रूप से परेशानी का सामना कर रहा है।
ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि जो भी उत्तराखंड मैं मकानों में रह रहे असमर्थ किराएदार व दुकानदार किराएदार हो उनके मालिको को आदेश कर उनका किराया माफ करने का आदेश पारित करे।
ज्ञापन देने वालो मैं महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर महासचिव फारूक राव, युथ कांग्रेस के जिलाउपाध्यक्ष रितेश छेत्री, युथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनीत प्रशाद भट्ट बंटू, धर्मपुर विधानसभा युथ कांग्रेस उपाध्यक्ष जावेद मालिक, ड़ी ए वी पी जी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ महासचिव आकाश गौड़ मौजूद रहे।